ऐप पर पढ़ें
Spicejet share: प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन स्पाइसजेट लिमिटेड फंड जुटाने के लिए कंपनी की 5% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। इसके लिए अमेरिका के कार्लाइल एविएशन पार्टनर्स से बातचीत चल रही है। प्रस्तावित डील के तहत कार्लाइल को स्पाइसजेट में 100 मिलियन डॉलर से अधिक बकाया राशि को इक्विटी में बदलने की उम्मीद है। इस डील से स्पाइसजेट के कर्ज में 10 करोड़ डॉलर से अधिक की कमी आने की उम्मीद है। ऐसी उम्मीद है कि स्पाइसजेट के निदेशक मंडल की आगामी बैठक में इस डील पर मुहर लग जाएगी।
सबसे बड़ी लीजिंग कंपनी है यह
सूत्रों ने कहा कि स्पाइसजेट, कार्लाइल एविएशन पार्टनर्स को स्पाइसएक्सप्रेस में अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय डिबेंचर (सीसीडी) भी जारी करेगी, जिसका कार्गो कारोबार 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक होगा। सूत्रों के मुताबिक स्पाइसजेट पिछले साल से रणनीतिक निवेशकों के साथ हिस्सेदारी बिक्री पर चर्चा कर रही थी। बता दें कि कार्लाइल एविएशन पार्टनर्स, कार्लाइल के 143 बिलियन डॉलर ग्लोबल क्रेडिट प्लेटफॉर्म का कॉमर्शियल एयरलाइन निवेश और सर्विसिंग ब्रांच है। इसके प्रबंधन के तहत 11.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। स्पाइसजेट की सबसे बड़ी लीजिंग कंपनी कार्लाइल एविएशन पार्टनर्स है।
अडानी पर एक और खुलासा, कुछ इस तरह चमकाई जा रही थी ग्रुप की इमेज, एंडरसन ने घेरा
कंपनी के शेयरों का हाल
स्पाइसजेट के शेयर 1.13% की गिरावट के साथ 35.05 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले पांच कारोबारी दिन में यह लगभग 4% गिरा है। वहीं, इस साल 10% टूटा है। सालभर में यह शेयर 43% तक लुढ़क गया है। वहीं, पिछले पांच साल में यह शेयर 74% तक टूट गया है। इस दौरान इसका भाव 132 रुपये से घटकर वर्तमान प्राइस तक आ गया है।