HomeShare Marketहिट IPO ने दिया 116% का रिटर्न, एक्सपर्ट बोले-₹1000 के पार जाएगा...

हिट IPO ने दिया 116% का रिटर्न, एक्सपर्ट बोले-₹1000 के पार जाएगा भाव, खरीदो

ऐप पर पढ़ें

Multibagger IPO: वैसे तो साल 2022 आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (IPO) के लिहाज से कुछ खास नहीं रहा लेकिन कुछ कंपनियों के आईपीओ हिट साबित हुए। हिट आईपीओ की सूची में वीनस पाइप्स एंड ट्यूब लिमिटेड (Venus Pipes & Tubes share) भी है। इस कंपनी की शेयर बाजार में लिस्टिंग 24 मई 2022 को हुई थी। इस कंपनी की लिस्टिंग प्राइस 335 रुपये थी, जो अब 720 रुपये पर पहुंच गई है। इस कंपनी के शेयर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश हैं।

हाल ही में ब्रोकरेज नुवामा रिसर्च के विश्लेषकों ने वीनस पाइप्स के प्रबंध निदेशक अरुण कोठारी के साथ बातचीत की। इस आधार पर ब्रोकरेज ने रिपोर्ट में कहा कि वीनस पाइप्स मजबूती के ट्रैक पर है। वित्त वर्ष 2025 की शुरुआत में भारी पूंजीगत व्यय के बावजूद मजबूत बैलेंस शीट कंपनी के लिए पॉजिटिव आधार है। इसके अलावा, कंपनी प्रत्यक्ष बिक्री पर ध्यान केंद्रित कर रही है। नुवामा रिसर्च ने कहा कि हम कंपनी के लिए बाजार में हिस्सेदारी बढ़ने की उम्मीद करते हैं। हम मानते हैं कि वीनस अपने सेग्मेंट में लीडिंग भूमिका में आएगी। 

अनिल अंबानी की कंपनी की खुली ट्रेडिंग, शेयर में लगा अपर सर्किट, NCLAT ने दिया ये बड़ा आदेश

टारगेट प्राइस क्या है
ब्रोकरेज ने वीनस पाइप्स के लिए टारगेट प्राइस ₹1024 तय किया है। इसके साथ ही ‘खरीदें’ रेटिंग दी है। मतलब कि ब्रोकरेज ने शेयर खरीदने की सलाह दी गई है। इस शेयर ने स्टॉक एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध होने के बाद से पिछले 10 महीनों में 116% से अधिक की तेजी के साथ मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। 

इस सरकारी कंपनी में दांव लगाने की रेस में टाटा-जिंदल, शेयर खरीदने टूट पड़े निवेशक, लगा अपर सर्किट

कंपनी के बारे में 
आपको बता दें कि गुजरात स्थित कंपनी भारत में बढ़ती हुई स्टेनलेस स्टील पाइप, ट्यूब की निर्माता और निर्यातक है। वीनस ब्रांड के तहत कंपनी केमिकल, इंजीनियरिंग, उर्वरक, फार्मास्यूटिकल्स, बिजली, फूड प्रोसेसिंग, कागज, तेल और गैस सहित अलग-अलग क्षेत्रों में अनुप्रयोगों के लिए अपने उत्पादों की आपूर्ति करती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular