HomeShare Marketहिंडनबर्ग संकट से बाहर निकले अडानी! झटके में 3 बिलियन डॉलर का...

हिंडनबर्ग संकट से बाहर निकले अडानी! झटके में 3 बिलियन डॉलर का किया इंतजाम

ऐप पर पढ़ें

Adani Group Crisis: अमेरिकी शॉर्ट-सेलर कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद संकट में घिरे अडानी सूमह के लिए अच्छी खबर आई है। अडानी समूह ने 3 बिलियन डॉलर का इंतजाम कर लिया है। रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अडानी समूह को सॉवरेन वेल्थ फंड से 3 बिलियन डॉलर का लोन मिल गया है। बता दें कि हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों के बाद अडानी समूह अपनी क्रेडिट प्रोफाइल को सुधारने की कोशिश में है।

क्या है डिटेल?
निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए  अडानी समूह ने 27 फरवरी से लेकर 1 मार्च तक हांगकांग और सिंगापुर में रोड शो आयोजन किया है। इस रोड शो में भाग लेने वाले इन्वेस्टर्स  ने अडानी को लोन देने को लेकर दिलचस्पी दिखाई है। इसमें  सॉवरेन वेल्थ फंड से 3 बिलियन डॉलर  की मदद मिलेगी। इसे 5 बिलियन डॉलर  तक बढ़ाया जा सकता है। बता दें कि अडानी ग्रुप की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बता दें कि हाल ही खबर आई थी कि अडानी समूह ने इस साल मार्च के अंत तक 69 करोड़ डॉलर और 79 करोड़ डॉलर के बीच के शेयर-बैक्ड लोन्स को प्रीपे या रीपे करने की योजना बनाई है।

जिस सरकारी कंपनी को खरीदने से पीछे हटे अडानी, उसमें टाटा ने दिखाई दिलचस्पी, शेयर में अपर सर्किट

अडानी के पास है पर्याप्त पैसा
रोड शो में शामिल अधिकारियों के मुताबिक, अडानी समूह के पास 800 मिलियन डॉलर की क्रेडिट सुविधा के अलावा अगले तीन वर्षों में कर्ज चुकाने के लिए पर्याप्त पैसा है। एक अन्य सूत्र ने बताया कि 800 मिलियन डॉलर के क्रेडिट सुविधा का इस्तेमाल सितंबर 2024 में अडानी ग्रीन एनर्जी के 750 मिलियन डॉलर के 4.375% यील्ड बॉन्ड को रि-फाइनेंस करने के लिए किया जाएगा। 
 

RELATED ARTICLES

Most Popular