HomeShare Marketहिंडनबर्ग को जोरदार जवाब: जनवरी- मार्च में अडानी एंटरप्राइजेज को बंपर मुनाफा,...

हिंडनबर्ग को जोरदार जवाब: जनवरी- मार्च में अडानी एंटरप्राइजेज को बंपर मुनाफा, 120% डिविडेंड देगी कंपनी

ऐप पर पढ़ें

Adani Enterprises Q4 Result: अडानी समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड को मार्च समाप्त तिमाही (जनवरी से मार्च 2023) में नेट प्रॉफिट 137% बढ़कर 722.48 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 26% बढ़कर 31,346.05 करोड़ रुपये हो गया है। शानदार तिमाही नतीजों के साथ ही कंपनी ने 120% डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। बता दें कि इस खबर के बाद अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में आज तगड़ी तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर 4.68% चढ़कर 1,925 रुपये पर बंद हुए हैं। बता दें कि यही वह तिमाही है जब हिंडनबर्ग रिपोर्ट के चलते अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई थी और अडानी समूह को अडानी एंटरप्राइजेज का एफपीओ रोकना पड़ा था। 

कंपनी का बढ़ा है खर्च
अडानी एंटरप्राइजेज ने कहा कि उसका नेट खर्च Q4FY23 के दौरान ₹30,179.51 करोड़ रहा, जो Q4 FY22 के दौरान ₹24,673.25 करोड़ से 22.31% अधिक है। जबकि FY23 में, कंपनी का नेट खर्च वित्त वर्ष 22 के दौरान ₹69,480.64 करोड़ के मुकाबले ₹134,555.90 करोड़ था। वित्त वर्ष 2023 में इसका PAT ₹2,472.94 करोड़ तक पहुंच गया, जबकि वित्त वर्ष 2022 के दौरान यह ₹776.56 करोड़ था। यानी इसमें 218.44% की बढ़ोतरी हुई है। अडानी एंटरप्राइजेज का ईपीएस Q4FY22 में ₹2.77 के मुकाबले Q4FY23 के दौरान ₹6.34 पर पहुंच गया।

डायवर्सिफाइड समूह का ऑपरेटिंग प्रॉफिट साल दर साल दोगुना से भी ज्यादा बढ़कर 3,957 करोड़ रुपये हो गया। अडानी समूह ने कहा, “हमारा फोकस गवर्नेंस, कंप्लायंस, परफॉर्मेंस और कैश फ्लो जेनरेशन पर है।”
 

RELATED ARTICLES

Most Popular