ऐप पर पढ़ें
Adani group stock: अडानी ग्रुप के कई शेयरों में आज मंगलवार को तगड़ी तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर 19% तक चढ़ गए। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर इंट्रा डे ट्रड में 19.7% तक चढ़कर 1421.95 रुपये पर पहुंच गए थे। इसी के साथ आज यह शेयर अपने 52 वीक लो प्राइस 1,017.10 रुपये से 40% तक रिकवर कर गया। इसके अलावा अडानी ग्रुप के अन्य शेयरों में आज तगड़ी खरीदारी हुई है। अडानी पावर, अडानी विल्मर और अडानी ग्रीन के शेयर आज अपर सर्किट में थे।
किस शेयर में कितनी तेजी?
शेयर प्राइस बदलाव
अडानी पावर- 146.45 रुपये (+4.98%)
अडानी ग्रीन – 485.55 रुपये (+5.00%)
अडानी विल्मर – 361.40 रुपये (+5.00%)
अडानी ग्रीन एनर्जी- 485.55 रुपये (+5.00%)
अडानी एंटरप्राइजेज- 1364.05 रुपये (+14.22%)
अडानी पोर्ट्स- 592.60 रुपये (+5.44%)
अडानी ट्रांसमिशन – 642.55 रुपये (-5.00%)
अडानी टोटल गैस – 680.20 रुपये (-4.99%)
ACC लिमिटेड- 1732.25 रुपये (+2.24%)
अंबुजा सीमेंट – 342.05 रुपये (+3.75%)
NDTV- 190.25 रुपये (+4.99%)
एक इस्तीफा और कंपनी में हड़कंप, शेयर बेचने की लगी होड़, 56 रुपये पर आया भाव
3 से 38वें नंबर पर पहुंचे गौतम अडानी
बता दें कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी की संपत्ति में लगातार गिरावट आ रही है। महीनेभर में अडानी अरबपतियों की लिस्ट में 3 वें स्थान से लुढ़कर 38वें स्थान पर पहुंच गए। इस दौरान उनकी कुल संपत्ति 85 अरब डॉलर घट गई है। वर्तमान में अडानी की संपत्ति 33.4 अरब डॉलर रह गई है।