ऐप पर पढ़ें
अमेरिका की दिग्गज कंपनी हार्ले-डेविडसन ने हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर भारत में प्रीमियम मोटरसाइकिल X440 को लॉन्च किया है। इस वजह से हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में तेज उछाल देखा गया। ट्रेडिंग के दौरान इस शेयर की कीमत में 4% से ज्यादा की तेजी आई और यह 3162 रुपये तक पहुंच गया। शेयर की कीमत 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।
दरअसल, हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले-डेविडसन के साथ अपनी पहली प्रीमियम मोटरसाइकिल हार्ले-डेविडसन X440 लॉन्च की है। इसके जरिए दोनों कंपनियों ने भारत में पहली बार 440cc सेगमेंट में एंट्री की है। इसकी कीमत ₹2.20 लाख से शुरू होती है। हार्ले-डेविडसन X440 दोनों ब्रांडों के बीच लाइसेंसिंग समझौते के तहत पेश की जाने वाली पहली प्रीमियम मोटरसाइकिल है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट: वैश्विक ब्रोकरेज जेफरीज का मानना है कि भारतीय टू-व्हीकल इंडस्ट्री मजबूत रिकवरी के लिए तैयार है। उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2023-25 में उद्योग 18% चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ेगा। उम्मीद है कि इस अवधि में हीरो मोटोकॉर्प का वॉल्यूम और ईपीएस क्रमशः 14% और 26% सीएजीआर से बढ़ेगा।
एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग के विश्लेषकों का मानना है कि X440 की डिमांड रहेगी। इसके ग्रोथ की संभावनाएं हैं। हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर भी इसी तरह का एक प्रीमियम प्रोडक्ट लॉन्च करेगा, जिसकी उसे उम्मीद है कि यह FY24 के अंत तक होना चाहिए।
शेयर का हाल: हीरो मोटोकॉर्प के शेयर की कीमत पिछले तीन महीनों में 28% की दर से बढ़ी है। जेफरीज ने स्टॉक पर ‘खरीदें’ रेटिंग बरकरार रखी और टारगेट प्राइस को पहले के ₹3000 से बढ़ाकर ₹3500 प्रति शेयर कर दिया है। यह बुधवार के उच्च स्तर से 12% से अधिक के ग्रोथ को दिखाता है। इस बीच, सीएलएसए ने ₹2,708 प्रति शेयर के लक्ष्य मूल्य के साथ हीरो मोटोकॉर्प पर ‘सेल’ रेटिंग दी है। वहीं, एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने ‘होल्ड’ रेटिंग और टारगेट प्राइस ₹2952 प्रति शेयर रखा है। जबकि फिलिप कैपिटल ने ₹3478 प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ ‘खरीदें’ कॉल बनाए रखा है।