ऐप पर पढ़ें
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयर कुछ दिन से चर्चा में हैं। इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक (Olectra Greentech) के शेयर गुरुवार को बीएसई में 5 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 521.90 रुपये पर पहुंच गए। ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयरों ने पिछले 7 दिन में 35 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। 52 हफ्ते के लो लेवल से कंपनी के शेयर करीब 40 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयरों को उसकी पहली हाइड्रोजन बस से तेज रफ्तार मिली है। ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक ने हाल में अपनी पहली हाइड्रोजन बस की घोषणा की है।
रिलायंस की साझेदारी में बनाई हाइड्रोजन बस
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की टेक्निकल साझेदारी में यह हाइड्रोजन बस पेश की है। हाइड्रोजन बस, परंपरागत पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन का कॉर्बन-फ्री विकल्प हो सकती है। ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक, मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (MEIL) की सहायक कंपनी है। ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयर 22 फरवरी 2023 को बीएसई में 384.75 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 2 मार्च 2023 को 521.90 रुपये पर बंद हुए हैं।
यह भी पढ़ें- ₹516 पर जाएगा टाटा का यह शेयर, 15 एक्सपर्ट ने कहा- तुरंत खरीदो
3 साल से कम में कंपनी के शेयरों में 1100% से ज्यादा तेजी
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयरों में पिछले 3 साल से कम में अच्छी तेजी आई है। कंपनी के शेयर 27 मार्च 2020 को बीएसई में 42.35 रुपये के स्तर पर थे। ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक (Olectra Greentech) के शेयर 2 मार्च 2023 को 521.90 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 1132 पर्सेंट के करीब रिटर्न दिया है। ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 739.40 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 374.35 रुपये है।
यह भी पढ़ें- 3 दिग्गजों ने Delhivery पर लगाया दांव, खरीदे करोड़ों रुपये के शेयर
हाइड्रोजन भरने में लगते हैं सिर्फ 15 मिनट
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक की पहली हाइड्रोजन बस 400 किलोमीटर तक चल सकती है। इतनी रेंज के लिए हाइड्रोजन भरने में करीब 15 मिनट का समय लगता है। यह 12 मीटर की लो फ्लोर बस है, जिसमें 32-49 सीटों की कस्टमाइजबल सीटिंग कैपेसिटी है। बस के टॉप पर टाइप-4 हाइड्रोजन सिलेंडर्स दिए गए हैं।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।