HomeShare Marketहर 3 शेयर पर 1 बोनस देने जा रही मल्टीबैगर कंपनी, 100000%...

हर 3 शेयर पर 1 बोनस देने जा रही मल्टीबैगर कंपनी, 100000% चढ़ गया है इसका शेयर

ऐप पर पढ़ें

इंडस्ट्रियल सेक्टर में काम करने वाली कंपनी एस्ट्रल लिमिटेड (Astral Limited) बड़ा तोहफा देने जा रही है। मल्टीबैगर कंपनी ने 1:3 के रेशियो में बोनस शेयर का ऐलान किया है। यानी, एस्ट्रल हर 3 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी। एस्ट्रल ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1:3 के रेशियो में बोनस इक्विटी शेयर इश्यू करना रिकमंड किया है। कंपनी ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट मंगलवार 14 मार्च 2023 फिक्स की है। 6 अप्रैल 2023 तक या 2 महीने के भीतर बोनस शेयर इनवेस्टर के अकाउंट में क्रेडिट हो जाएंगे।

कंपनी के शेयरों ने दिया है 103000 पर्सेंट का रिटर्न
एस्ट्रल लिमिटेड के शेयरों ने पिछले कुछ साल में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। एस्ट्रल लिमिटेड (Astral Limited) के शेयर 13 मार्च 2009 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2.01 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 7 फरवरी 2023 को बीएसई में 2075 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 103000 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 13 मार्च 2009 को एस्ट्रल के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 10.32 करोड़ रुपये होता।  
 
यह भी पढ़ें- 74% टूटकर 5 रुपये पर आया यह शेयर, कंपनी 2 टुकड़ों में बांटेगी शेयर

94.9 करोड़ रुपये रहा कंपनी का मुनाफा 
कंसॉलिडेटेड बेसिस पर एस्ट्रल लिमिटेड का रेवेन्यू दिसंबर 2022 तिमाही में 1267.8 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में एस्ट्रल का रेवेन्यू 1102.7 करोड़ रुपये रहा है। यानी, कंपनी के रेवेन्यू में 15 पर्सेंट की ग्रोथ दर्ज की गई है। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का इबिट्डा 184.4 करोड़ रुपये पहुंच गया। अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में एस्ट्रल लिमिटेड का टैक्स भुगतान से पहले मुनाफा (PBT या प्रॉफिट बीफोर टैक्स) 129.5 करोड़ रुपये रहा है। फाइनेंशियल ईयर 2023 की तीसरी तिमाही में एस्ट्रल का टैक्स भुगतान के बाद मुनाफा 94.9 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में यह 127.9 करोड़ रुपये था।     

यह भी पढ़ें- अडानी-हिंडनबर्ग विवाद पर Fitch ने किया रिएक्ट, बैंकों पर कही ये बात

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular