HomeShare Marketहर 1 शेयर पर मिलेगा 1 बोनस शेयर, 10 फरवरी है रिकॉर्ड...

हर 1 शेयर पर मिलेगा 1 बोनस शेयर, 10 फरवरी है रिकॉर्ड डेट, 6 महीने में 301% की तेजी

ऐप पर पढ़ें

Bonus Share: स्मॉल-कैप कंपनी इवांस इलेक्ट्रिक लिमिटेड (Evans Electric Ltd) अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही है। कंपनी अपने निवेशकों 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट शुक्रवार 10 फरवरी तय किया गया है। बता दें कि बोनस शेयर उन सभी शेयरधारकों को जारी किए जाएंगे जिनके नाम रिकॉर्ड डेट के अंत तक कंपनी के शेयरधारक रिकॉर्ड में दर्ज हैं। बता दें कि इवांस इलेक्ट्रिक लिमिटेड के शेयर आज 6% गिरकर 300 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले छह महीने में 300% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 

क्या है बोनस शेयर?
बता दें कि एक कंपनी अपने मौजूदा शेयरधारकों को बोनस शेयर यानी अतिरिक्त शेयर जारी करती है। बोनस शेयर मौलिक आधार के तहत काम करते हैं कि वे जारी किए गए शेयरों की संख्या में बढ़ाते हैं, जबकि बकाया शेयरों के शेयरों का एक निश्चित रेशियो रखते हैं। उदाहरण के लिए, 1:1 रेशियो में बोनस शेयर का मतलब है कि एक शेयरधारक को वर्तमान में उसके प्रत्येक शेयर के लिए एक शेयर एक्स्ट्रा मिलेगा। 

र 1 शेयर पर मिलेगा 1 बोनस शेयर, 10 फरवरी है रिकॉर्ड डेट, 6 महीने में 301% की तेजी

कंपनी का कारोबार
इवांस इलेक्ट्रिक हैवी इलेक्ट्रो-मैकेनिकल मरम्मत में लगी हुई है। कंपनी की प्राथमिक गतिविधि मोटर, जनरेटर और ट्रांसफार्मर सहित बिजली के उपकरणों के प्रोसेसिंग, मरम्मत, रिवाइंडिंग, कनवर्टिंग और रीडिजाइनिंग के जरिए स्पेशल तकनीकी सेवाएं देती हैं।
 

RELATED ARTICLES

Most Popular