ऐप पर पढ़ें
Bonus Share: एक और स्मॉल-कैप (Small cap stock) कंपनी अपने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा कराने की तैयारी में है। यह फॉर्मा कंपनी ज़िम लैबोरेट्रीज लिमिटेड (Zim Laboratories Ltd) है। कंपनी अपने इलिजिबल शेयरहोल्डर्स को 2:1 के रेशियो के हिसाब से बोनस शेयर देने का ऐलान किया। यानी कंपनी के एक शेयर पर दो बोनस शेयर दिए जाएंगे। Zim Laboratories Ltd) के शेयर शुक्रवार को 320 रुपये पर बंद हुए।
कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी के निदेशक मंडल ने आज शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कंपनी इलिजिबल निवेशकों को 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करेगी। यानी प्रत्येक एक शेयर पर कंपनी के दो बोनस शेयर दिए जाएंगे। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 22 दिसंबर 2022 तय किया गया है। इसका फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है।
₹300 का यह दिग्गज शेयर टूटकर ₹2 का हुआ, 1 लाख का निवेश घटकर ₹700 रह गया, 99% का नुकसान
कंपनी के शेयरों का हाल
Zim Laboratories Ltd के शेयर पिछले 1 साल में 4.76% गिर गया और YTD के आधार पर स्टॉक 2022 में यह शेयर अब तक 4.88% गिर चुका है। स्टॉक ने (21/11/2022) को ₹388.00 के 52-वीक हाई को छू लिया था। वहीं, (22/12/2021) को ₹110.15 का 52-वीक का लो पर पहुंच गया था। मौजूदा शेयर कीमत पर स्टॉक 1 साल के हाई से 18.67% नीचे और 1 साल के निचले स्तर से 186.47% ऊपर कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़ें- सरकार बेच रही एक और कंपनी, जनवरी से शुरू होगी बिक्री की प्रक्रिया
कंपनी के बारे में
Laboratories Ltd. एक स्मॉल-कैप कंपनी है जो दवा उद्योग में काम करता है। फर्म की स्थापना 1989 में हुई थी और यह कई चिकित्सीय सेक्टर के लिए तैयार फॉर्मूलेशन (एफएफ) और प्री-फॉर्मुलेशन इंटरमीडिएट्स (पीएफआई) प्रदान करती है। साथ ही कंपीन जेनेरिक फार्मास्यूटिकल्स के विकास, प्रोडक्शन और डिस्ट्रिब्यूशन में शामिल है।