HomeShare Marketहर शेयर 110 रुपये का फायदा, अपने ही शेयर वापस खरीदेगी कंपनी,...

हर शेयर 110 रुपये का फायदा, अपने ही शेयर वापस खरीदेगी कंपनी, जानें रिकॉर्ड डेट 

ऐप पर पढ़ें

छत्तीसगढ़ बेस्ड हीरा ग्रुप की कंपनी गोदावरी पॉवर एंड इस्पात लिमिटेड (Godawari Power and Ispat Limited) ने अपने बायबैक का ऐलान किया है। कंपनी 500 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 50 लाख शेयर वापस खरीदने जा रही है। गोदावरी पॉवर एंड इस्पात लिमिटेड ने 18 मार्च को हुई बोर्ड की बैठक में इसका ऐलान किया है। 

1 शेयर पर 84 रुपये का फायदा, डिविडेंड बांटेगी कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते 

कंपनी की बोर्ड मीटिंग के बाद शेयर बाजार को गोदावरी पॉवर एंड इस्पात लिमिटेड ने बताया है कि 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले 50 लाख शेयरों का बायबैक किया जाएगा। कंपनी ने शुक्रवार, 31 मार्च 2023 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी जिस किसी का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा उसे इस बायबैक का फायदा मिलेगा। 

1 बोनस शेयर देगी यह कंपनी, शेयर खरदीने की मची होड़, अपर सर्किट पर स्टॉक 

शुक्रवार को कंपनी के शेयर 4.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 389.90 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुए थे। बीते एक महीने में Godawari Power and Ispat Limited के शेयरों में 7 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, जिन निवेशकों ने 6 महीने पहले इस कंपनी पर दांव लगाया होगा उनका रिटर्न अबतक होल्ड करने पर 36 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया होगा। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 497.80 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो 223 रुपये प्रति शेयर है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular