HomeShare Marketहर शेयर पर 72 रुपये का फायदा! धमाकेदार हो सकती है इस...

हर शेयर पर 72 रुपये का फायदा! धमाकेदार हो सकती है इस IPO की लिस्टिंग 

ऐप पर पढ़ें

IPO News: ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर Divgi TorqTransfer Systems का आईपीओ 5.44 गुना अंतिम दिन सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी का आईपीओ बुधवार को ओपन हुआ था और शुक्रवार को बंद हुआ था। इस कंपनी के आईपीओ को सब्सक्राइब करने वाले निवेशकों के लिए अच्छी बात यह है कि कंपनी ग्रे मार्केट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। 

यह भी पढ़ेंः 1 शेयर का 2 हिस्सों में होगा बंटवारा, रिकॉर्ड डेट होली के बाद

ग्रे मार्केट से मिली गुड न्यूज (Divgi TorqTransfer Systems IPO)

कंपनी का आईपीओ बंद होने के बाद अब सभी की निगाह शेयरों के अलॉटमेंट पर टिकी हुई है। इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने वाले निवेशकों ग्रे मार्केट से गुड न्यूज है। ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट के अनुसार आज कंपनी के शेयर 72 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। बता दें, आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट 9 मार्च 2023 को हो सकता है। वहीं, शेयर बााजार में कंपनी की लिस्टिंग 14 मार्च 2023 को हो सकती है। 

1 शेयर बोनस के रूप में देने जा रही है ये कंपनी, एक्स-बोनस डेट आज 

किस सेक्शन में कितना हुआ सब्सक्राइब? 

क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIBs) सेक्शन में 7.83 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला है। वहीं, रिटेल इंडिविजुअल्स इंवेस्टर्स कैटगरी में 4.31 गुना अधिकक सब्सक्रिप्शन मिला है। नॉन इस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स कोटा सेक्शन को 1.40 गुना सब्सक्राइब किया गया है। बता दें, कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 560 रुपये से 590 रुपये था।  

RELATED ARTICLES

Most Popular