ऐप पर पढ़ें
फार्मा कंपनी Novartis India ने निवेशकों को डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी की तरफ से शुक्रवार को साझा की गई जानकारी के अनुसार योग्य निवेशकों को कंपनी 47.50 रुपये का डिविडेंड देगी। बता दें, शुक्रवार यानी 12 मई को कंपनी के एक शेयर की 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 669.30 रुपये थी।
47.50 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी
शेयर बाजारों को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 10 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया जाएगा। और 5 रुपये के ही फेस वैल्यू वाले शेयर पर 37.50 रुपये का वन टाइम स्पेशल डिविडेंड भी निवेशकों को दिया जाएगा। यानी योग्य निवेशकों को कंपनी 1 शेयर पर 47.50 रुपये का डिविडेंड देगी। इस डिविडेंड का भुगतान कंपनी 2 अगस्त 2023 या उसके बाद करेगी।
टाटा ग्रुप की 4 कंपनियां देंगी डिविडेंड, आपके पास है इनमें से कोई स्टॉक?
तिमाही बहिखाता क्या इशारे कर रहा है?
मार्च तिमाही के अंत में कंपनी ने दी जानकारी में कहा है कि ऑपेशनल रेवन्यू तिमाही के दौरान 76.13 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल के मार्च तिमाही की तुलना में 22.57 प्रतिशत कम है। जनवरी से मार्च 2023 की तिमाही में कंपनी का नेट इनकम 92.50 करोड़ रुपये का था। वित्त वर्ष 2022 की तुलना में यह भी 117.87 प्रतिशत कम है।