HomeShare Marketहर शेयर पर 4 बोनस शेयर, मल्टीबैगर कंपनी ने फिक्स की रिकॉर्ड...

हर शेयर पर 4 बोनस शेयर, मल्टीबैगर कंपनी ने फिक्स की रिकॉर्ड डेट, 2 साल से कम में 1300% चढ़े स्टॉक

ऐप पर पढ़ें

एक स्मॉलकैप आईटी कंपनी अपने शेयरधारकों को बड़ा तोहफा दे रही है। यह कंपनी मैजलैनिक क्लाउड है। आईटी कंपनी अपने निवेशकों को 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। यानी, कंपनी हर एक शेयर पर 4 बोनस शेयर देगी। मैजलैनिक क्लाउड(Magellanic Cloud) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट बुधवार 22 मार्च 2023 फिक्स की है। कंपनी का मार्केट कैप करीब 1559 करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयरों ने पिछले कुछ साल में इनवेस्टर्स को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है।

2 साल से कम में 1 लाख के बना दिए 14 लाख रुपये 
मैजलैनिक क्लाउड (Magellanic Cloud) के शेयर 12 नवंबर 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 38.90 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 9 मार्च 2023 को बीएसई में 555.10 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 1327 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने नवंबर 2021 में मैजलैनिक क्लाउड के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 14.26 लाख रुपये होता।

यह भी पढ़ें- मार्केट में Campa की री-एंट्री, मुकेश अंबानी की कंपनी ने किया ये ऐलान

शुरुआत से लेकर अब तक 13770% का दिया रिटर्न
मैजलैनिक क्लाउड के शेयरों ने शुरुआत से लेकर अब तक इनवेस्टर्स को 13770 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। आईटी कंपनी के शेयर 22 जनवरी 2015 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 4 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 9 मार्च 2023 को बीएसई में 555.10 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने शुरुआत में कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और कंपनी के शेयर बनाए रखे होते तो मौजूदा समय में यह पैसा 1.38 करोड़ रुपये होता। मैजलैनिक क्लाउड के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 270.50 रुपये है। 

यह भी पढ़ें- 11 दिन में 75% की ताबड़तोड़ तेजी, इलेक्ट्रिक बसों का मिला बड़ा ऑर्डर

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular