ऐप पर पढ़ें
फार्मा सेक्टर की कंपनी सनोफी इंडिया ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए बड़े तोहफे का ऐलान किया है। सनोफी इंडिया अपने इनवेस्टर्स को फाइनल डिविडेंड के साथ स्पेशल डिविडेंड देने जा रही है। फार्मा कंपनी ने टोटल 377 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है। सनोफी इंडिया हर शेयर पर 194 रुपये का फाइनल डिविडेंड और 183 रुपये का स्पेशल डिविडेंड देगी। 31 दिसंबर 2022 को खत्म हुए साल के लिए सनोफी का यह दूसरा स्पेशल डिविडेंड होगा।
फाइनल और स्पेशल डिविडेंड की एक्स-डेट फिक्स
सनोफी इंडिया ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने हर शेयर पर 194 रुपये का फाइनल डिविडेंड और 183 रुपये का स्पेशल डिविडेंड रिकमंड किया है। यह डिविडेंड 31 दिसंबर 2022 को खत्म हुए फाइनेंशियल ईयर के लिए है। सनोफी इंडिया (Sanofi India) ने फाइनल डिविडेंड और स्पेशल डिविडेंड के लिए 28 अप्रैल 2023 की एक्स-डेट फिक्स की है। सनोफी इंडिया जनवरी-दिसंबर के फाइनेंशियल ईयर को फॉलो करती है।
यह भी पढ़ें- अडानी विवाद ने दिया LIC को बड़ा झटका, ₹50000 करोड़ हो गए स्वाहा
टोटल 570 रुपये का मिलेगा डिविडेंड
सनोफी इंडिया ने इससे पहले 22 अगस्त 2022 को हर शेयर पर 193 रुपये का वन-टाइम स्पेशल अंतरिम डिविडेंड दिया था। यानी, 31 दिसंबर 2022 को खत्म हुए वित्त वर्ष में कंपनी टोटल 570 रुपये का डिविडेंड देगी। फाइनल और स्पेशल डिविडेंड के लिए शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिलने के बाद इसका पेमेंट 22 मई 2023 को या इसके बाद होगा। सितंबर 2022 तिमाही में सनोफी इंडिया का रेवेन्यू 691.90 करोड़ रुपये था। कंपनी को सितंबर तिमाही में 130.90 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
यह भी पढ़ें- 6 महीने में 660% की तेजी, मल्टीबैगर कंपनी अब बांटने जा रही शेयर
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।