ऐप पर पढ़ें
फार्मा कंपनी सनोफी इंडिया (Sanofi India) ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए बड़े तोहफे का ऐलान किया है। सनोफी इंडिया, इनवेस्टर्स को फाइनल और स्पेशल डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी हर शेयर पर 194 रुपये का फाइनल डिविडेंड और 183 रुपये का दूसरा स्पेशल डिविडेंड देने जा रही है। यानी, फार्मा कंपनी हर शेयर पर 377 रुपये का डिविडेंड दे रही है। कंपनी यह डिविडेंड 31 दिसंबर 2022 को खत्म हुए फाइनेंशियल ईयर के लिए दे रही है। सनोफी इंडिया जनवरी से दिसंबर के फाइनेंशियल ईयर को फॉलो करती है।
3 दिन में शेयरों में आया 487 रुपये का उछाल
सनोफी इंडिया के शेयरों में पिछले 3 ट्रेडिंग सेशन में 487 रुपये का उछाल आया है। फार्मा कंपनी के शेयर 23 फरवरी 2023 को सुबह 5397 रुपये के स्तर पर थे। सनोफी इंडिया के शेयर 27 फरवरी को बीएसई में 5884 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 7938.90 रुपये है। वहीं, सनोफी इंडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 5240 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 13500.42 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें- 2 दिन में 34% की तेजी, हाइड्रोजन बस लेकर आई कंपनी, रिलायंस है पार्टनर
कंपनी ने साल भर में दिया 570 रुपये का डिविडेंड
सनोफी इंडिया ने 31 दिसंबर 2022 को खत्म हुए वित्त वर्ष में टोटल 570 रुपये का डिविडेंड दिया है। कंपनी ने अभी 194 रुपये के फाइनल डिविडेंड और 183 रुपये के दूसरे स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया है। इससे पहले, कंपनी 22 अगस्त 2022 को शेयरहोल्डर्स को 193 रुपये का वन-टाइम स्पेशल अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है। कंपनी 22 मई 2023 को या उसके बाद डिविडेंड का भुगतान करेगी।
यह भी पढ़ें- ढह रहा अडानी का किला! 23 दिन में 63% घट गया Mcap, 82% तक टूटा शेयर
दिसंबर तिमाही में कंपनी को 130.90 करोड़ का मुनाफा
31 दिसंबर 2022 को खत्म हुई तिमाही में सनोफी इंडिया को 130.90 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। दिसंबर 2022 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 671.90 करोड़ रुपये था। सनोफी इंडिया को सितंबर 2022 तिमाही में भी 130.90 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 691.90 करोड़ रुपये था।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।