HomeShare Marketहर शेयर पर 325 रुपये के डिविडेंड का ऐलान, कंपनी को हुआ...

हर शेयर पर 325 रुपये के डिविडेंड का ऐलान, कंपनी को हुआ है 231 करोड़ रुपये का मुनाफा

ऐप पर पढ़ें

फार्मा कंपनी एबॉट इंडिया अपने शेयरहोल्डर्स को बड़ा तोहफा देने जा रही है। कंपनी ने टोटल 325 रुपये डिविडेंड देने का ऐलान किया है। एबॉट इंडिया (Abbott India) ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसके बोर्ड ने 19 मई 2023 को हुई मीटिंग में 180 रुपये का फाइनल डिविडेंड और 145 रुपये का स्पेशल डिविडेंड देना रिकमंड किया है। यानी, फार्मा कंपनी 31 मार्च 2023 को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए टोटल 325 रुपये का डिविडेंड देगी। 

कंपनी को 231 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा
एबॉट इंडिया (Abbott India) को मार्च 2023 को खत्म हुई तिमाही में 231.42 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 9.46 पर्सेंट बढ़ा है। मार्च 2022 तिमाही में एबॉट इंडिया को 211.41 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में एबॉट इंडिया का ईपीएस 108.90 रुपये रहा, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 99.49 रुपये था।    

यह भी पढ़ें- 500% से ज्यादा चढ़ गया यह सरकारी शेयर, विदेशी निवेशकों ने बढ़ाया दांव

1392.7 करोड़ रुपये रही कंपनी की नेट इनकम
जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के दौरान एबॉट इंडिया (Abbott India) की नेट इनकम 1392.72 करोड़ रुपये रही। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले यह 9.15 पर्सेंट ज्यादा रही। मार्च 2022 तिमाही में एबॉट इंडिया की नेट इनकम 1276.07 करोड़ रुपये थी। वहीं, मार्च 2023 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1343.08 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 1254.75 करोड़ रुपये था। जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में कंपनी के नेट एक्सपेंसेज 1084.31 करोड़ रुपये रहे, जो कि एक साल पहले की समान तिमाही में 983.77 करोड़ रुपये थे।  

यह भी पढ़ें- अडानी ग्रुप की ओर से नहीं दिखी कोई गड़बड़ी, SC पैनल ने दी क्लीन चिट

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular