HomeShare Marketहर शेयर पर 280 रुपये डिविडेंड देने का ऐलान, कंपनी को हुआ...

हर शेयर पर 280 रुपये डिविडेंड देने का ऐलान, कंपनी को हुआ 398 करोड़ रुपये का मुनाफा

ऐप पर पढ़ें

होम एप्लायंसेज, पावर टूल्स और ऑटो पार्ट्स बिजनेस से जुड़ी कंपनी बॉश लिमिटेड (Bosch Limited) अपने शेयरहोल्डर्स को बड़ा तोहफा देने जा रही है। बॉश ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए हर शेयर पर 280 रुपये का फाइनल डिविडेंड देना रिकमंड किया है। कंपनी ने फाइनल डिविडेंड के लिए 14 जुलाई 2023 की एक्स-डेट फिक्स की है। बॉश लिमिटेड 10 अगस्त 2023 को या इसके बाद डिविडेंड पेमेंट करेगी।

टोटल 480 रुपये का डिविडेंड दे रही कंपनी 
वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बॉश लिमिटेड का टोटल डिविडेंड पेआउट 480 रुपये हो जाएगा। कंपनी ने मार्च 2023 में 200 रुपये का अंतरिम डिविडेंड पेमेंट किया था। बॉश लिमिटेड कंज्यूमर गुड्स, एनर्जी एंड बिल्डिंग टेक्नोलॉजी, इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी और मोबिलिटी सॉल्यूशंस सेगमेंट में टेक्नोलॉजी और सर्विसेज उपलब्ध कराती है। पिछले एक साल में बॉश लिमिटेड के शेयरों में 45 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 13 मई 2022 को बीएसई में 13098.70 रुपये के स्तर पर थे, जो कि 12 मई 2023 को 18998.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। 

यह भी पढ़ें- 5000 रुपये तक पहुंच सकते हैं रिलायंस के शेयर, 100% की आ सकती है तेजी
       
कंपनी को हुआ है 398 करोड़ रुपये का मुनाफा
बॉश लिमिटेड (Bosch Limited) को जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में 398.10 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले कंपनी का नेट प्रॉफिट 13.45 पर्सेंट बढ़ा है। पिछले साल की मार्च तिमाही में बॉश लिमिटेड को 350.90 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। मार्च 2023 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 22.72 पर्सेंट बढ़कर 4063.40 करोड़ रुपये पहुंच गया है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 3311 करोड़ रुपये था।  

यह भी पढ़ें- 10% उछला शेयर, दमदार तिमाही नतीजों के बाद कंपनी के शेयर खरीदने की होड़

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें। 

RELATED ARTICLES

Most Popular