HomeShare Marketहर शेयर पर 225 रुपये का फायदा, Ex-Dividend डेट आज, जानें डीटेल्स

हर शेयर पर 225 रुपये का फायदा, Ex-Dividend डेट आज, जानें डीटेल्स

ऐप पर पढ़ें

आईटी कंपनी ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर लिमिटेड (Oracle Financial Services Software) आज बाजार में एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी अपने योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 225 रुपये का डिविडेंड देने वाली है। जिस किसी निवेशक का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में आज रहेगा उसे ही इस डिविडेंड का लाभ मिलेगा। कंपनी के शेयर 11.15 मिनट पर 1.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3428.75 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे। 

IPO हो तो ऐसा, हर शेयर पर 260 रुपये का फायदा, कंपनी की धमाकेदार लिस्टिंग

शेयर बाजार को ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया है कि 225 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए 9 मई 2023 की तारीख डेट घोषित हुई थी। कंपनी आज बाजार में एक्स-डिविडेंड शेयर के तौर पर ट्रेड कर रही है। 

कंपनी के तिमाही नतीजे क्या कर रहे हैं इशारा? 

मार्च तिमाही के दौरान ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज के सेल्स में साल दर साल के हिसाब से 1.46 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। मार्च 2023 के क्वार्टर में फर्म का कुल सेल्स 1470.52 करोड़ रुपये का था। जिसमें से कंपनी का नेट प्रॉफिट 479.30 करोड़ रुपये रहा। वहीं, EBITDA की बात करें तो यह चौथी तिमाही में 650.86 करोड़ रुपये था। 

RELATED ARTICLES

Most Popular