ऐप पर पढ़ें
जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई है। जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स (Jupiter Life Line Hospitals) के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 30 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम के साथ 960 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में जुपिटर हॉस्पिटल के शेयर 735 रुपये पर अलॉट हुए थे। यानी, लिस्टिंग पर ही निवेशकों को हर शेयर पर 225 रुपये का फायदा हुआ है। लिस्टिंग के बाद जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स के शेयर बीएसई में 7.53 पर्सेंट की तेजी के साथ 1032.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। जुपिटर हॉस्पिटल के शेयर NSE में 973 रुपये पर लिस्ट हुए हैं।
64 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था आईपीओ
जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स (Jupiter Life Line Hospitals) का आईपीओ टोटल 64.80 गुना सब्सक्राइब हुआ है। जुपिटर हॉस्पिटल के आईपीओ का रिटेल कोटा 8 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 181.89 गुना सब्सक्राइब हुआ। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स (NII) का कोटा 36 गुना सब्सक्राइब हुआ। जुपिटर हॉस्पिटल के इश्यू का टोटल साइज 869.08 करोड़ रुपये का है।
यह भी पढ़ें- खाते में पैसे न होने पर भी यूपीआई से कर सकते हैं पेमेंट, जानें कैसे
735 रुपये पर अलॉट हुए हैं जुपिटर हॉस्पिटल के शेयर
जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स के आईपीओ का प्राइस बैंड 695-735 रुपये था। कंपनी के शेयर 735 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट हुए हैं। जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 6 सितंबर को ओपन हुआ और यह 8 सितंबर 2023 तक खुला रहा। जुपिटर हॉस्पिटल के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 20 शेयर थे, यानी निवेशकों को कम से कम 14700 रुपये लगाने पड़े।
यह भी पढ़ें- New IPO: इस हफ्ते कमाई का बेहतरीन मौका, आ रहे वैभव ज्वैलर्स, सिग्नेचर ग्लोबल समेत 10 नए इश्यू
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।