HomeShare Marketहर शेयर पर 200% का डिविडेंड देगी यह कंपनी, ऐलान के बाद...

हर शेयर पर 200% का डिविडेंड देगी यह कंपनी, ऐलान के बाद शेयर खरीदने की होड़, सालभर में 121% रिटर्न

ऐप पर पढ़ें

Dividend Stock: LIC समर्थित स्मॉल कैप केमिकल कंपनी पॉलीकेम (Polychem) के शेयरों में बुधवार को ट्रेडिंग के दौरान करीब 2% की तेजी रही। कारोबार के अंत में यह शेयर 1% बढ़कर 1234.65 रुपये पर बंद हुआ। शेयर में यह तेजी ऐसे दिन आई है जब बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली। पॉलीकेम के शेयरों में तेजी की वजह कंपनी का एक फैसला है।

पॉलीकेम ने 200% डिविडेंड देने का ऐलान किया है। शेयर बाजार को कंपनी ने बताया- पिछले वित्त वर्ष के लिए निदेशक मंडल ने बैठक में अन्य बातों के साथ-साथ 20 रुपये प्रति शेयर यानी 200% डिविडेंड देने को मंजूरी दी है। यह आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन है।

नेट प्रॉफिट में उछाल
मार्च तिमाही में कंपनी ने सालाना आधार पर नेट इनकम में 15.04% की ग्रोथ देखी और यह 12.85 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी ने एक साल पहले की तिमाही में दर्ज 0.55 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट में 170.90% की वृद्धि के साथ ₹1.49 करोड़ का प्रॉफिट हासिल किया। 

रॉकेट बन गया झुनझुनवाला का यह सस्ता शेयर, हर दिन मचा रहा धमाल, एक्सपर्ट बोले- खरीदो ₹140 पर जाएगा भाव

शेयर का परफॉर्मेंस
पिछले 1 साल में यह शेयर ₹571 के भाव से करीब 121% का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है। YTD आधार पर यह 2023 में अब तक 42% बढ़ा है। जनवरी से मार्च 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक एलआईसी के पास कंपनी में 11,257 शेयर या 2.79% हिस्सेदारी थी। बता दें कि कंपनी स्टाइरीन, पॉलीस्टीरिन, विनाइल एसीटेट, पॉलीविनाइल अल्कोहल के उत्पादन में काम करती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular