HomeShare Marketहर शेयर पर 2 बोनस दे रही मल्टीबैगर कंपनी, शेयरों में आई...

हर शेयर पर 2 बोनस दे रही मल्टीबैगर कंपनी, शेयरों में आई है 2200% की तूफानी तेजी

ऐप पर पढ़ें

मल्टीबैगर कंपनी मुफिन ग्रीन फाइनेंस अपने इनवेस्टर्स को बड़ा तोहफा दे रही है। कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। यानी, कंपनी हर शेयर पर 2 बोनस शेयर दे रही है। मुफिन ग्रीन फाइनेंस (Mufin Green Finance) के शेयर शुक्रवार 7 जुलाई को एक्स-बोनस पर ट्रेड करेंगे। कंपनी के शेयर बुधवार को 145 रुपये पर बंद हुए हैं। मुफिन ग्रीन फाइनेंस ने पिछले दिनों ही 1:2 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट किया है।

6 रुपये से 145 रुपये पर पहुंचे शेयर, 1 लाख के बनाए 23 लाख
मुफिन ग्रीन फाइनेंस (Mufin Green Finance) के शेयरों ने 3 साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 3 अगस्त 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 6.30 रुपये पर थे। मुफिन ग्रीन फाइनेंस के शेयर 5 जुलाई 2023 को बीएसई में 145 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 2200 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 3 अगस्त 2020 को मुफिन ग्रीन फाइनेंस के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 23.01 लाख रुपये होती।   

यह भी पढ़ें- 2660% चढ़ गए पूनावाला के शेयर, 13 रुपये से पहुंचे 375 रुपये के पार

कंपनी ने दिए हैं 300 करोड़ रुपये से ज्यादा के लोन
मुफिन ग्रीन फाइनेंस, क्लाइमेट फाइनेंसिंग सॉल्यूशंस सेगमेंट की प्रमुख कंपनी है। कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और स्वैपेबल बैटरीज के जरिए इनकम जेनरेशन के लिए लोन्स देती है। कंपनी ने अभी तक इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए 300 करोड़ रुपये से ज्यादा के लोन दिए हैं। मुफिन ग्रीन फाइनेंस के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 154 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 54.50 रुपये है। 

यह भी पढ़ें- ₹472 का शेयर टूटकर ₹10 पर आया, हर दिन लग रहा अपर सर्किट, ये है वजह

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular