ऐप पर पढ़ें
जिलेटिन का प्रॉडक्शन करने वाली दिग्गज कंपनी नर्मदा जिलेटिंस (Narmada Gelatines) के शेयरों में अच्छी हलचल है। पिछले कुछ दिन में नर्मदा जिलेटिंस के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। दरअसल, नर्मदा जिलेटिंस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने हर शेयर पर 100 रुपये का स्पेशल डिविडेंड अनाउंस किया है। इसके बाद से कंपनी के शेयर अपर सर्किट पर हैं। पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में नर्मदा जिलेटिंस के शेयरों में 53 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है।
7 दिन में ही कंपनी के शेयरों में 80% का उछाल
नर्मदा जिलेटिंस (Narmada Gelatines) के शेयरों में पिछले 7 ट्रेडिंग सेशन में 80 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 1 दिसंबर 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 237.95 रुपये के स्तर पर थे। नर्मदा जिलेटिंस के शेयर 9 नवंबर 2022 को बीएसई पर 423.50 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने शुक्रवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई लेवल बनाया है। नर्मदा जिलेटिंस के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 160 रुपये है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 10 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ ट्रेड कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- 42 रुपये में आया IPO, लिस्टिंग से पहले ही 40 रुपये का तगड़ा फायदा, 450 गुना है सब्सक्राइब
19 दिसंबर 2022 है स्पेशल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट
नर्मदा जिलेटिंस ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 7 दिसंबर 2022 को हुई मीटिंग में 10 रुपये फेसवैल्यू वाले हर शेयर पर 1000 पर्सेंट (हर शेयर पर 100 रुपये) का स्पेशल अंतरिम डिविडेंड डिक्लेयर किया है। यह स्पेशल डिविडेंड वित्त वर्ष 2022-23 के लिए है। कंपनी ने स्पेशल अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट रिवाइज करके 19 दिसंबर 2022 कर दी है। पहले नर्मदा जिलेटिंस ने 15 दिसंबर 2022 की रिकॉर्ड डेट फिक्स की थी। कंपनी, डिविडेंड डिक्लेरेशन की तारीख से 30 दिन के भीतर इसका पेमेंट कर देगी।
यह भी पढ़ें- 14% चढ़ गए Yes Bank के शेयर, 2 साल के हाई के करीब पहुंचा भाव, इस बड़ी खबर का असर!
जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में नर्मदा जिलेटिंस का रेवेन्यू 46.38 करोड़ रुपये रहा है। सितंबर 2022 तिमाही में कंपनी को 2.84 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। वहीं, जून 2022 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 43.23 करोड़ रुपये था और कंपनी को 2.20 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी का मार्केट कैप करीब 257 करोड़ रुपये है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।