HomeShare Marketहर शेयर पर 1 मुफ्त शेयर दे रही है कंपनी, Ex-Bonus डेट...

हर शेयर पर 1 मुफ्त शेयर दे रही है कंपनी, Ex-Bonus डेट इसी हफ्ते

ऐप पर पढ़ें

सिरका पेंट्स इंडिया (Sirca Paints India Ltd) ने अपने निवेशकों को हर शेयर पर एक मुफ्त शेयर (Bonus Share) देने का फैसला किया है। कंपनी इसी हफ्ते शेयर बाजार में एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगी। रिटर्न की बात करें तो पिछले एक साल के दौरान सिरका पेंट्स के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। आइए विस्तार से जानते हैं इस बोनस शेयर देने वाले स्टॉक के विषय में – 

कब है रिकॉर्ड डेट? (Sirca Paints India Ltd Ex-Bonus Date)

सिरका पेंट्स इंडिया ने 1 महीना पहले शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया था कि 1 बोनस शेयर पर 1 बोनस शेयर मुफ्त दिया जाएगा। इस बोनस स्टॉक के लिए 11 मई 2023 की तारीख रिकॉर्ड डेट घोषित है। यानी इस हफ्ते कंपनी शेयर बाजार में एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगी। 

108 रुपये का फायदा करवा सकता है यह आईपीओ, लिस्टिंग 8 मई को 

शुक्रवार को 1.26 प्रतिशत की तेजी के साथ कंपनी के शेयरों का भाव 616.95 रुपये के लेवल पर पहुंच कर बंद हुआ था। बीते एक साल की बात करें तो सिरका पेंट्स इंडिया के शेयरों की कीमतों में 31 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। 8 मई 2020 को कंपनी के शेयर की कीमत 163.85 रुपये ही था। तब से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 276.53 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। 

विदेशी निवेशकों का कंपनी पर बढ़ा विश्वास 

मार्च तिमाही तक कंपनी में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 67.55 प्रतिशत थी। जबकि FIIs और DIIs की हिस्सेदारी क्रमशः 5.59 प्रतिशत और 4.41 प्रतिशत थी। कंपनी का 22.45 प्रतिशत शेयर पब्लिक के पास है। Trendlyne के अनुसार प्रमोटर्स की होल्डिंग में दिसबंर तिमाही से मार्च तिमाही तक को कोई बदलाव नहीं आया है। जबकि इस दौरान विदेशी निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी 1.97 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.59 प्रतिशत कर लिया है।  

RELATED ARTICLES

Most Popular