ऐप पर पढ़ें
फार्मा कंपनी Divi’s Labs ने शनिवार को मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी ने तिमाही नतीजों के साथ हर एक शेयर पर 1500 प्रतिशत डिविडेंड देने का फैसला किया है। यानी योग्य निवेशकों को हर एक शेयर पर 30 रुपये का फायदा होगा। बता दें, शुक्रवार को Divi’s Labs के एक शेयर की कीमत 1.9 प्रतिशत की गिरावट के बाद 3097.75 रुपये के लेवल पर आकर बंद हुआ था।
तिमाही प्रदर्शन कैसा रहा है?
Divi’s Labs का पैट (टैक्स भुगतान के बाद प्रॉफिट) मार्च तिमाही में 320.97 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 894.64 करोड़ रुपये का था। यानी साल दर साल के हिसाब से देखने पर पता चलता है कि कंपनी के प्रॉफिट (PAT) में 64.1 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, जनवरी से मार्च के दौरान कंपनी का EBITDA 487.60 करोड़ रुपये रहा है। इसमें भी पिछले साल की तुलना में 55.80 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।
24 मई को ओपन हो रहा है यह आईपीओ, प्राइस बैंड 85 से 90 रुपये प्रति शेयर
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहा है?
Divi’s Labs के शेयर होल्डर्स के पिछला एक अच्छा नहीं बीता है। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 28 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। बीते 6 महीने के बात करें तो इस दौरान यह शेयर 5 प्रतिशत से अधिक टूट चुका है। हालांकि, 5 साल पहले कंपनी के शेयरों पर दांव लगाने वाले निवेशकों को अबतक होल्ड करने पर 169 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। बता दें, शेयर बाजार में कंपनी का 52 वीक हाई 4438.80 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो 2730 रुपये प्रति शेयर है।