HomeShare Marketहर शेयर पर ₹110 का डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट भी तय,...

हर शेयर पर ₹110 का डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट भी तय, कंपनी के शेयरों में उछाल, निवेशक गदगद

ऐप पर पढ़ें

Dividend Stock: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी बजाज होल्डिंग एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (Bajaj Holdings & Investment Limited) ने 31 मार्च 2024 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी है। कंपनी के निदेशक मंडल ने शुक्रवार, 15 सितंबर को हुई अपनी बैठक में 110 रुपये प्रति शेयर या 1100% के डिविडेंड को मंजूरी दी। इसका फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। वहीं, डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 29 सितंबर 2023 है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2023 में भी 135 रुपये का डिविडेंड दिया था। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2022 में प्रति शेयर कुल 115 रुपये का डिविडेंड दिया गया।

शेयर की कीमत
बजाज होल्डिंग एंड इन्वेस्टमेंट के शेयर की कीमत 7126.05 रुपये है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर में मामूली बढ़त आई और यह ट्रेडिंग के दौरान 7142.90 रुपये तक पहुंच गया। वहीं, शेयर ने 17 जुलाई 203 को 7,638 रुपये के स्तर को टच किया। यह शेयर के 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। 

यह भी पढ़ें- निवेश का मौका: 22 सिंतबर से खुल रहा एक और IPO, प्राइस बैंड ₹215

बता दें कि बजाज होल्डिंग्स की बजाज ऑटो लिमिटेड (बीएएल) में 33.43 प्रतिशत और बजाज फिनसर्व लिमिटेड में 39.29 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी के पास बजाज ऑटो होल्डिंग लिमिटेड में 100 प्रतिशत और ज्वाइंट वेंचर महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड में 24 प्रतिशत हिस्सेदारी है। जून तिमाही में बजाज होल्डिंग्स की कुल आय 119 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की तिमाही में 104.24 करोड़ रुपये थी। जून तिमाही में शुद्ध लाभ 5,003.40 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले तिमाही में 2,982.02 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

RELATED ARTICLES

Most Popular