ऐप पर पढ़ें
हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। ऑटोमोबाइल कंपनी ने 3250 पर्सेंट का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। हीरो मोटोकॉर्प, वित्त वर्ष 2022-23 के लिए हर शेयर पर 65 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देगी। हीरो मोटोकॉर्प ने अंतरिम डिविडेंड के लिए 17 फरवरी 2023 की रिकॉर्ड डेट फिक्स की है। कंपनी 9 मार्च 2023 तक अंतरिम डिविडेंड का पेमेंट या डिविडेंड वॉरन्ट्स डिस्पैच करेगी।
कंपनी को दिसंबर तिमाही में 711 करोड़ रुपये का मुनाफा
दो पहिया गाड़ी बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 711 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले हीरो मोटोकॉर्प का मुनाफा 3.6 पर्सेंट बढ़ा है। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प को 686 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। हीरो मोटोकॉर्प के शेयर मंगलवार को 1.5 पर्सेंट की गिरावट के साथ 2653.65 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2939.35 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 2148 रुपये है।
यह भी पढ़ें- 74% टूटकर 5 रुपये पर आया यह शेयर, कंपनी 2 टुकड़ों में बांटेगी शेयर
8000 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा कंपनी का रेवेन्यू
चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प का रेवेन्यू बढ़कर 8031 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले कंपनी का रेवेन्यू 1.8 पर्सेंट बढ़ा है। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प का रेवेन्यू 7883 करोड़ रुपये था। फाइनेंशियल ईयर 2023 की दिसंबर तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प के टोटल एक्सपेंसेज 7273.74 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी के टोटल एक्सपेंस 7094 करोड़ रुपये थे। दिसंबर 2022 तिमाही में कंपनी का इबिट्टडा 924 करोड़ रुपये रहा है। हीरो मोटोकॉर्प का मार्केट कैप करीब 52,915 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें- अडानी-हिंडनबर्ग विवाद पर Fitch ने किया रिएक्ट, बैंकों पर कही ये बात
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।