ऐप पर पढ़ें
हैदराबाद की फार्मा कंपनी नाटको (Natco Pharma) ने शुक्रवार को बायबैक का ऐलान किया है। कंपनी ने बायबैक का साइज 210 करोड़ रुपये तय किया है। इस बायबैक (Buyback) के लिए कंपनी हर एक शेयर पर 700 रुपये से अधिक का भुगतान नहीं करेगी। बता दें, आज यानी बुधवार को कंपनी के शेयर 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 567.55 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है।
संकट के बीच अडानी पावर में मर्ज हुईं ये 6 कंपनियां, खत्म होगा वजूद
योग्य निवेशकों को 23 प्रतिशत का फायदा!
रिकॉर्ड डेट तक जिस किसी निवेशक के पास नाटको फार्मा के शेयर रहेंगे बुधवार के शेयर प्राइस के हिसाब से उन्हें इसे बायबैक से 23 प्रतिशत से अधिक का फायदा हो सकता है। हैदराबाद की इस कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा है कि इस बायबैक के जरिए 30 लाख शेयर वापस खरीदे जाएंगे। जोकि कंपनी का 1.64 प्रतिशत हिस्सा है।
यह भी पढ़ेंः 1 शेयर पर 162 प्रतिशत का डिविडेंड देने जा रही है ये कंपनी, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते
शेयर बाजार में कैसा है कंपनी का प्रदर्शन?
बीते एक महीने के दौरान इस फार्मा कंपनी के शेयरों की कीमतों में 7 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। 2023 भी अबतक निवेशकों के लिए फायदेमंद ही साबित हुआ है। कंपनी के शेयरों में इस दौरान 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, इस बढ़त के बाद भी 6 महीने पहले दांव लगाने वाले इनवेस्टर्स अबतक नुकसान में ही हैं। नाटको के शेयर 6 महीने में 6 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गए हैं। बता दें, शेयर बाजार में कंपनी का 52 वीक हाई 919.50 रुपये और 52 वीक लो 502 रुपये प्रति शेयर है।