ऐप पर पढ़ें
अगर फ्यूचर को सिक्योर करना है तो इसका सबसे बेहतर तरीका निवेश है। निवेश के लिए कई विकल्प मौजूद हैं। आमतौर पर लोग उन स्कीम्स में निवेश करना पसंद करते हैं जिसमें रिटर्न के साथ बीमा भी हो। ऐसी ही एक स्कीन-एगॉन लाइफ का iGuarantee मैक्स सेविंग्स प्लान है। इस बीमा प्लान में आप हर दिन 100 रुपये की बचत कर ₹6.50 लाख बना सकते हैं। आइए इसे समझ लेते हैं।
क्या है डिटेल: इस बीमा प्लान में बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट के बराबर रिटर्न मिलता है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक iGuarantee प्लान में आपको 6.34% तक का रिटर्न मिलता है। वहीं, ओल्ड टैक्स रिजीम के तहत टैक्स सेविंग कर सकते हैं। बता दें कि आप इस बीमा प्लान में हर महीने सिर्फ 500 रुपये की छोटी सी रकम के साथ बचत की शुरुआत कर सकते हैं।
जीवन बीमा का फायदा: किसी अनहोनी की वजह से आपकी मौत हो जाने पर आपके परिवार को कम से कम 5 लाख रुपये की एकमुश्त राशि का भुगतान किया जाता है। यह रकम आपके एनुअल प्रीमियम का लगभग 11 गुना है। इस प्रक्रिया में कागजी कार्रवाई कि कोई जरूरत नहीं होती है, साथ ही इसके लिए किसी दस्तावेज की भी जरूरत नहीं है। आपको बस अपना PAN या आधार नंबर दर्ज करना है, जिसके बाद आपके KYC की प्रक्रिया पूरी हो जाती है। आपको किसी शाखा में जाने या किसी भी दस्तावेज़ की फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं है।
₹6.50 लाख की रकम कैसे: मान लीजिए कि आप 3 साल के बच्चे के पैरेंट हैं। आप 10 साल के लिए इस स्कीम को चुनते हैं। आप 10 साल तक हर महीने 3,000/ रुपये का निवेश करते हैं और अपनी पॉलिसी भुगतान अवधि 15 वर्ष निर्धारित करते हैं तो लगभग 6.5 लाख रुपये मिल जाएंगे। यह रकम पूरी तरह टैक्स फ्री होगी। आपको बता दें कि प्रीमियम के तौर पर सिर्फ 3.6 लाख रुपये का भुगतान करना होता है।
iGuarantee में ऐड-ऑन राइडर्स जैसे फीचर्स भी हैं। इस तरह आपके कवरेज का दायरा काफी बढ़ जाता है और गंभीर दुर्घटना या गंभीर बीमारी से पीड़ित होने की स्थिति में भी आपको कवरेज का फायदा मिलता है। वहीं, 5 साल तक अपने प्रीमियम का नियमित रूप से भुगतान करने के बाद पॉलिसी अवधि के पांचवें साल से आपको हर साल ‘गारंटीड एडिशंस’ मिलते हैं। इसके अलावा पॉलिसी अवधि के अंत में आपको ‘लॉयल्टी एडिशंस’ मिलते हैं।