ऐप पर पढ़ें
Penny Stock: पिछले कुछ दिनों से इंफ्रा सेक्टर से जुड़ी कंपनी CCL इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर (CCL International share) भाव रॉकेट की तरह बढ़ रहे हैं। सिर्फ 5 कारोबारी दिन में शेयर करीब 70 फीसदी चढ़ा है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर में 10 प्रतिशत की तेजी आई और यह 27.39 रुपये पर पहुंच गया। यह शेयर का नया 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर है। इस स्मॉल कैप कंपनी के शेयर का 52 सप्ताह का निचला स्तर 12.16 रुपये है।
BSE ने मांगा था जवाब
शेयरों में तूफानी तेजी पर बीते 9 मई को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज BSE ने कंपनी से जवाब मांगा था। इस पर CCL इंटरनेशनल लिमिटेड ने बताया, ”हम समय-समय पर उन सभी सूचनाओं के बारे में जानकारी देते रहे हैं किया है जिनका प्रभाव पड़ता है। कंपनी के शेयर की कीमत में उतार-चढ़ाव पूरी तरह से बाजार की स्थितियों से प्रेरित है। इस पर कंपनी का न तो कोई नियंत्रण है और न ही हमें कारणों की जानकारी है। जब भी कंपनी में किसी तरह का बदलाव होगा तो हम सूचित करेंगे।”
₹2123 से टूटकर ₹146 पर आया यह शेयर, बोर्ड मीटिंग से पहले सुस्त पड़ गया भाव
3 साल का रिटर्न
CCL इंटरनेशनल एक मल्टीबैगर स्टॉक है। इसने तीन साल की अवधि में सेंसेक्स के मुकाबले 987 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। वहीं, दो साल और एक साल की अवधि में यह पॉजिटिव रिटर्न घटकर क्रमश: 60 और 63 प्रतिशत रहा। बता दें कि CCL इंटरनेशनल लिमिटेड एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है जो देशभर में सड़कों, पुलों और राजमार्गों के निर्माण प्रोजेक्ट्स में जुड़ी है।