ऐप पर पढ़ें
शेयर बाजार में लगातार 7 दिन की गिरावट के बीच आलोक इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Alok Industries limited) के शेयर रॉकेट की तरह बढ़ रहे हैं। बीएसई इंडेक्स पर शुक्रवार को इस कंपनी का शेयर का भाव 12.24 रुपये था। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 4.97% की तेजी है। आपको बता दें कि 22 फरवरी 2023 को शेयर का भाव 10.07 रुपये पर था। यह 52 हफ्ते का निचला स्तर है। इसके बाद से शेयर में लगातार दो दिन से अपर सर्किट लग रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 6,077.45 करोड़ रुपये है।
दिसंबर तिमाही के नतीजे
बीते दिसंबर तिमाही में आलोक इंडस्ट्रीज को बड़ा घाटा हुआ है। इस तिमाही में कंपनी का घाटा 249.83 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जबकि दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान 0.09 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। मतलब ये कि कंपनी का घाटा बढ़ा है। दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में कंपनी की बिक्री 19.91% घटकर 1705.69 करोड़ रुपये रही।
91 साल की उम्र में दिल दे बैठे DLF के मालिक, 2018 में हुआ था पत्नी का स्वर्गवास
मुकेश अंबानी ने की थी डील
फरवरी 2020 में मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आलोक इंडस्ट्रीज में 37.7 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी। यह डील 250 करोड़ रुपये में हुई थी। रिलायंस के अलावा आलोक इंडस्ट्रीज में जेमएम फाइनेंशियल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी की भी हिस्सेदारी है।
पीएम किसान की 13वीं किस्त की आ गई डेट और टाइम, मोदी सरकार ने कर दिया कंफर्म
कंपनी के बारे में
टेक्सटाइल सेक्टर की आलोक इंडस्ट्रीज की स्थापना 1986 में एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के तौर पर की गई थी। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक पहला पॉलिएस्टर टेक्सुराइजिंग प्लांट 1989 में स्थापित किया गया था। वहीं, साल 1993 में यह एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी बन गई।