ऐप पर पढ़ें
Paras defence share price: सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयरों में तगड़ी तेजी आई। ट्रेडिंग के दौरान इस शेयर में 5 प्रतिशत तक की तेजी रही और यह 505 रुपये के भाव को पार कर गया। हालांकि, बाद में मुनाफावसूली के बावजूद शेयर 2.78% की तेजी के साथ 493.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि पारस डिफेंस का शेयर दो दिनों में ₹469 से ₹505 के स्तर तक बढ़ गया है।
तेजी की वजह
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज ने इजराइल स्थित कॉन्ट्रॉप प्रेसिजन टेक्नोलॉजीज के साथ एक समझौता किया है। इसका मकसद भारतीय और वैश्विक रक्षा क्षेत्र में नए अवसर पैदा करना और दोनों पक्षों के व्यवसाय का विस्तार करना है। पारस डिफेंस ने ज्वाइंट वेंचर के लिए भी अपनी इच्छा जाहिर की है।
दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में पारस डिफेंस ने एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में लगभग 40 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि दर्ज की। वहीं, नेट प्रॉफिट की बात करें तो 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
गौतम अडानी पर एक और खुलासा, नहीं हैं इन 2 कंपनियों के असली मालिक, पिछले साल खरीदी थी कंपनी
शेयर का परफॉर्मेंस
27 फरवरी 2023 को शेयर का भाव 455.05 रुपये था, यह 52 हफ्ते का निचला स्तर है। वहीं, शेयर की कीमत 811.35 रुपये तक गई, जो 19 सितंबर 2022 को थी। मार्केट कैप 1,926.02 रुपये है। इस कंपनी का आईपीओ साल 2021 में आया था और इसने निवेशकों को मालामाल कर दिया।