HomeShare Marketहर दिन चढ़ रहा यह शेयर, एक हफ्ते में दिया 43% रिटर्न,...

हर दिन चढ़ रहा यह शेयर, एक हफ्ते में दिया 43% रिटर्न, मुनाफे में कंपनी

ऐप पर पढ़ें

बीते कारोबारी दिन भले ही बाजार में बड़ी गिरावट रही हो लेकिन कुछ शेयरों ने जबरदस्त रिटर्न दिया है। ऐसा ही एक शेयर राने इंजन वाल्व (Rane Engine Valve) का है। इस कंपनी के शेयर में शुक्रवार को 20 प्रतिशत तक की तेजी आई और यह 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में कीमत 314.70 रुपये पर थी। 

एक हफ्ते से तेजी: इस शेयर में एक हफ्ते से तेजी का सिलसिला चल रहा है। इस दौरान निवेशकों को 43% का रिटर्न मिल चुका है। वहीं, एक महीने की अवधि में 47.89 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इसके अलावा एक महीने और तीन महीने की अवधि में रिटर्न 56.61 प्रतिशत तक का मिला है।

कंपनी को मुनाफा: इस बीच, राने इंजन ने 31 मार्च 2023 को समाप्त चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इस तिमाही के दौरान 4.9 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया गया। तिमाही के दौरान कुल राजस्व पिछले वर्ष की समान अवधि के 109.50 करोड़ रुपये से 24.7 प्रतिशत बढ़कर 136.50 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 0.01 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था।

31 मार्च, 2023 को समाप्त वर्ष के लिए कुल राजस्व पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में रजिस्टर्ड 385 करोड़ रुपये से 29.8 प्रतिशत बढ़कर 499.6 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, निर्यात में 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई क्योंकि विदेशी ग्राहकों की मांग मजबूत बनी रही।
 

RELATED ARTICLES

Most Popular