HomeShare Marketहर दिन कंगाल कर रहा टाटा का यह शेयर, 73% टूटकर 70...

हर दिन कंगाल कर रहा टाटा का यह शेयर, 73% टूटकर 70 रुपये के नीचे आ गया भाव

ऐप पर पढ़ें

Tata group stock: टाटा ग्रुप (Tata Group) की एक कंपनी लगातार अपने निवेशकों को झटका दे रही है। यह शेयर टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड (TTML) है। टीटीएमएल का स्टॉक बीएसई पर अपने लाइफ टाइम लो पर पहुंच गया है। आज गुरुवार को टीटीएमएल के शेयर BSE पर लगभग 3% गिरकर 69.30 रुपये पर आ गया। यह इसका 52 वीक के लो पर पहुंच गया है। पिछले पांच दिन में यह शेयर 9.81% गिर गया है। 

क्या है शेयर डिटेल?
इस साल YTD में यह 25% तक गिर गया है। पिछले एक साल में यह शेयर 60% तक टूट गया है। इस दौरान यह 171 रुपये से गिरकर 69.40  रुपये  तक पहुंच गया। 6 अप्रैल 2022 में शेयर 210 रुपये पर था। इस दौरान टीटीएमएल के शेयर लगभग 67% तक गिर चुका है। 13 जनवरी 2022 को यह शेयर 262.70 रुपये के हाई पर पहुंच गया था। इसके मुकाबले अब तक शेयर 73 फीसदी से अधिक लुढ़क चुका है। ये शेयर का 52 वीक हाई भी है। 

₹65 के पार होगी लिस्टिंग! ग्रे मार्केट में मालामाल कर रहा ये IPO, दांव लगाने का आखिरी मौका

कंपनी का कारोबार क्या है?
TTML ग्राहकों की सेवा करने वाले कनेक्टिविटी और कम्युनिकेशन सॉल्यूशन मार्केट में लीडिंग कंपनी है। यह टाटा टेली बिजनेस सर्विसेज (टीटीबीएस) ब्रांड नाम के तहत भारत में व्यवसायों के लिए कनेक्टिविटी, सहयोग, क्लाउड, सुरक्षा, आईओटी और मार्केटिंग सॉल्यूशंस आदि मुहैया कराती है।

बोनस शेयर मिलते ही निवेशकों के 1 बन गए 2 करोड़ रुपये, इस सरकारी कंपनी के शेयर ने कर दिया कमाल 

जानिए क्या है कंपनी की योजना?
हाल ही में कंपनी ने व्हाट्सएप बिजनेस प्लेटफॉर्म के साथ अपने क्लाउड कम्युनिकेशन सूट स्मार्टफ्लो के स्ट्रैटजी विस्तार की घोषणा की है। सितंबर तिमाही में TTML ने 287.49 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया। वहीं, 30 सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही में शुद्ध बिक्री सालाना आधार पर 3.3% बढ़कर 277.66 करोड़ रुपये हो गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular