ऐप पर पढ़ें
फर्नीचर और होम फर्नीशिंग कंपनी शीला फोम (Sheela Foam) अपने इनवेस्टर्स को बड़ा तोहफा दे रही है। शीला फोम अपने शेयरहोल्डर्स को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। यानी, शेयरहोल्डर्स को हर शेयर पर 1 बोनस शेयर मिलेगा। स्लीपवेल गद्दे बनाने वाली कंपनी शीला फोम ने बोनस शेयर अलॉटमेंट को लेकर एक क्लैरिफिकेशन जारी किया है। कंपनी ने कहा है कि बोनस शेयर 30 दिसंबर 2022 की बजाय 7 जनवरी 2023 को क्रेडिट होंगे।
22 दिसंबर 2022 थी बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट
शीला फोम (Sheela Foam) ने अपने बोनस शेयर की एक्स-बोनस डेट 21 दिसंबर 2022 फिक्स की है। वहीं, कंपनी ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 22 दिसंबर 2022 फिक्स की है। कंपनी पहली बार बोनस शेयर इश्यू करने जा रही है। शीला फोम को जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में 52.02 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। वहीं, सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 533.42 करोड़ रुपये रहा है।
यह भी पढ़ें- 34 रुपये का शेयर 94% टूटकर 1 रुपये पर आया, डूबी हुई इस कंपनी में अंबानी का दांव
Kurlon को खरीद सकती है शीला फोम
मैट्रेस बनाने वाली कंपनी शीला फोम (Sheela Foam) अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए Kurlon को खरीद सकती है। शीला फोम यह डील करीब 2000 करोड़ रुपये में कर सकती है। Kurlon देश भर में Kurl-on ब्रांडेड मैट्रेस बेचती है। कंपनी के देश भर में 10000 से ज्यादा डीलर और 72 ब्रांचेज हैं। Kurlon के कर्नाटक, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और गुजराज में 9 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। अगर यह डील होती है तो कंबाइंड इंटिटी की भारत के ऑर्गेनाइज्ड मैट्रेस स्पेस में 50 पर्सेंट से ज्यादा बाजार हिस्सेदारी होगी।
यह भी पढ़ें- 100% चढ़ गया यह शेयर, कंपनी ने कहा- सरकार के फैसले का असर होगा…
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।