HomeShare Marketस्मॉल-कैप उस्ताद ने खरीदे इस कंपनी के शेयर, लगा अपर सर्किट; LIC...

स्मॉल-कैप उस्ताद ने खरीदे इस कंपनी के शेयर, लगा अपर सर्किट; LIC ने भी लगाया है इस शेयर में पैसा

रूस और यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) की वजह से  शेयर बाजार में उतार और चढ़ाव का दौर जारी है। लेकिन इस मुश्किल समय में भी कुछ स्टाॅक ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। टीसीएम (TCM Share Price) टीसीएम भी इस लिस्ट में शामिल है। पिछले एक महीने के दौरान टीसीएम के शेयरों ने 56% का रिटर्न दिया है। कंपनी की पहली तिमाही के शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार इस कंपनी में स्माॅल कैप कंपनियों किंग कहे जाने वाले Porinjiu Veliyath ने भी अपनी पत्नी के जरिए निवेश किया है। बता दें, माइक्रो कैप कंपनी में LIC ने भी पैसा लगाया है। 

यह भी पढ़ें: ITC के शेयर 3 साल में पहली बार 300 रुपये के पार, एक्सपर्ट बोले- अब 340 रुपये तक जाएगा शेयर

क्या TCM के शेयर का इतिहास? 

बीते एक महीने के दौरान BSE में कंपनी के शेयर का भाव 30.65 रुपये का लेवल से 47.90 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने इस दौरान निवेशकों 56% का रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल के प्रदर्शन को अगर देखें तो कंपनी के शेयरों की कीमतों में 13.51% की तेजी देखने को मिली है। ठीक इसी तरह पिछले एक साल में भी इस स्टाॅक से निवेशकों ने पैसा कमाया है। टीसीएम के शेयरों ने इस दौरान 21.02% छलांग लगाई है। बता दें, पिछले 5 कारोबारी सत्रों में कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। 

Porinjiu Veliyath के पास कितनी है कंपनी हिस्सेदारी? 

अप्रैल से जून 2022 तक की तिमाही के दौरान TCM के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में Porinjiu Veliyath की पत्नी लिट्टी थामस का नाम दिखा है। अप्रैल से जून 2022 तक के दौरान Litty Thomas के पास कंपनी के कुल 2,15,000 शेयर थे। यानी उनके पास कंपनी की 2.88% हिस्सेदारी है। बता दें, जनवरी से मार्च 2022 के दौरान Litty Thomas का नाम शेयर होल्डिंग पैटर्न में नहीं था।

LIC के पास कितने हैं TCM के शेयर? 

अप्रैल से जून 2022 के दौरान LIC के पास कंपनी के कुल 7,92,617 शेयर थे। जोकि करीब 10.60% होता है। बता दें, टीसीएम का मार्केट कैप 35 करोड़ रुपये है। 

स्टोरी क्रेडिटः लाइव मिंट 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular