HomeShare Marketस्मॉलकैप किंग ने इन 2 शेयरों पर लगाया दांव, खरीद डाले इन...

स्मॉलकैप किंग ने इन 2 शेयरों पर लगाया दांव, खरीद डाले इन 3 कंपनियों के और शेयर

ऐप पर पढ़ें

दिग्गज इनवेस्टर पोरिंजू वेलियाथ ने 2 और कंपनियों के शेयर खरीदे हैं। यह दो कंपनियां सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स और कोकुयो कैमलिन हैं। पोरिंजू ने अप्रैल-जून तिमाही में इन दोनों कंपनियों के शेयर खरीदे हैं। इन दोनों कंपनियों में पोरिंजू की हिस्सेदारी 1 पर्सेंट है। फिलहाल, स्मॉलकैप किंग पोरिंजू के पोर्टफोलियो में पब्लिकली 18 स्टॉक हैं और उनकी नेटवर्थ 207.2 करोड़ रुपये से ज्यादा है। यह बात ट्रेंडलाइन के डेटा में कही गई है।

दोनों कंपनियों के इतने शेयर खरीदे
अप्रैल-जून 2023 तिमाही में पोरिंजू वेलियाथ के पास सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स और कोकुयो कैमलिन में 1 पर्सेंट हिस्सेदारी हो गई है। पोरिंजू के पास सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स के 130000 शेयर और कोकुयो कैमलिन के 1010100 शेयर हैं। इन दोनों कंपनियों में दिग्गज इनवेस्टर की हिस्सेदारी की वैल्यू क्रमशः 19.1 करोड़ रुपये और 15.3 करोड़ रुपये है। 

यह भी पढ़ें- रिलायंस ने दिया करोड़ों रुपये का काम, रॉकेट बना शेयर, भाव ₹100 से कम

ऑरम प्रॉपटेक और ड्यूरोप्लाई इंडस्ट्रीज के और शेयर खरीदे
स्मॉलकैप किंग पोरिंजू वेलियाथ ने ऑरम प्रॉपटेक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। कंपनी में अब उनकी हिस्सेदारी 3.4 पर्सेंट हो गई है। यह डेटा जून 2023 तिमाही का है। पोरिंजू के पास अब ऑरम प्रॉपटेक के 2410000 शेयर हो गए हैं। दिग्गज इनवेस्टर ने केरल आयुर्वेद में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 3.2 पर्सेंट कर ली है, जो कि मार्च 2023 तिमाही में 1.9 पर्सेंट थी। पोरिंजू के पास अब केरल आयुर्वेद के 336000 शेयर हो गए हैं। इसके अलावा, पोरिंजू वेलियाथ ने ड्यूरोप्लाई इंडस्ट्रीज के भी और शेयर खरीदे हैं। जून 2023 तिमाही में कंपनी में उनकी हिस्सेदारी बढ़कर 7 पर्सेंट पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें- पहले दिन 13 गुना सब्सक्रिप्शन, IPO पर फिदा हुए निवेशक, GMP देख गदगद
 
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular