ऐप पर पढ़ें
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस से जुड़ी कंपनी एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर के शेयरों में पिछले कुछ दिन में ताबड़तोड़ तेजी आई है। कंपनी के शेयर मंगलवार को 20 पर्सेंट चढ़कर 155.40 रुपये पर बंद हुए थे। एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर (HPL Electric and Power) के शेयर बुधवार को करीब 13 पर्सेंट की तेजी के साथ 175.10 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक बड़ा ऑर्डर मिलने की वजह से आई है।
स्मार्ट मीटर के लिए मिले 903 करोड़ रुपये के ऑर्डर
एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर (HPL Electric and Power) ने अनाउंस किया है कि उसे स्मार्ट मीटर की सप्लाई करने के लिए 903 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। कंपनी ने बताया है कि इस ऑर्डर के बाद उसकी टोटल पेंडिंग ऑर्डर पाइपलाइन 2250 करोड़ रुपये से ज्यादा की हो जाएगी। एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर के स्मार्ट मीटर एक्युरेशी के मामले में खास हैं और इनमें रियल-टाइम रिमोट डेटा मॉनिटरिंग जैसे फीचर हैं।
यह भी पढ़ें- ₹8 के इस एनर्जी शेयर ने सिर्फ 3 साल में 1 लाख को बना दिया ₹1.38 करोड़, निवेशक गदगद
5 दिन में 35% उछल गए हैं कंपनी के शेयर
एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर (HPL Electric and Power) के शेयर पिछले 5 दिन में 35 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 30 जून 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 129.93 रुपये पर थे। एचपीएल पावर एंड इलेक्ट्रिक के शेयर 5 जुलाई 2023 को बीएसई में 175.10 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 76 पर्सेंट का उछाल आया है। एचपीएल पावर एंड इलेक्ट्रिक के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 182.90 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 57 रुपये है।
यह भी पढ़ें- 1 महीने में 3 गुना किया पैसा, इस छोटी कंपनी पर अब दिग्गज इनवेस्टर ने लगाया बड़ा दांव
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।