ऐप पर पढ़ें
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी Captain Pipes के स्टॉक में 1.30% फीसदी तक की गिरावट आई। कारोबार के दौरान यह शेयर 745 रुपये के लो लेवल तक पर आ गया। ये गिरावट ऐसे समय में आई है जब कंपनी स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। दरअसल, कंपनी के शेयर 3 मार्च को एक्स-स्प्लिट ट्रेड करेंगे। आपको बता दें कि कंपनी ने अपने शेयरों को 1:10 के रेश्यो में बांटने की मंजूरी दी है। आमतौर पर स्प्लिट बाजार में स्टॉक की लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए किया जाता है।
स्टॉक स्प्लिट के अलावा कंपनी ने 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर की भी घोषणा की है। इसका मतलब है कि प्रत्येक एक शेयर के लिए निवेशकों को अतिरिक्त दो शेयर दिए जाएंगे। इसके लिए कंपनी ने 2 मार्च को रिकॉर्ड डेट तय की है। बता दें कि स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू, दोनों के लिए ही रिकॉर्ड डेट 3 मार्च था।
दे चुका मल्टीबैगर रिटर्न: पिछले छह महीनों में Captain Pipes ने 200% से अधिक बढ़ गया है और पिछले एक साल की अवधि में शेयरों ने 780% का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक स्टॉक 47% रिटर्न दे चुका है। 29 अप्रैल 2022 को शेयर 72 रुपये के 52 वीक लो पर था। वहीं, 1 फरवरी 2023 को शेयर का भाव 790 रुपये के स्तर पर था।
बता दें कि Captain Pipes यूपीवीसी कॉलम पाइप, यूपीवीसी प्लंबिंग पाइप की निर्माता और निर्यातक है। कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट 62,000 स्क्वायर फुट के क्षेत्र में फैला है, जिसकी उत्पादन क्षमता 17,700 मीट्रिक टन प्रति वर्ष है।