ऐप पर पढ़ें
शेयर बाजार में बिकवाली का माहौल है। इस बिकवाली का असर Filatex India लिमिटेड पर भी पड़ रहा है। बीते शुक्रवार को बीएसई इंडेक्स पर यह शेयर 8 फीसदी तक लुढ़क गया है। कारोबार के दौरान भाव 85 रुपये तक आ गया, जो 52 हफ्ते का निचला स्तर है। अंत में शेयर का भाव 85.45 रुपये है, यह एक दिन पहले के मुकाबले 7.32% की गिरावट को दिखाता है। कंपनी का मार्केट कैप 1,892.77 करोड़ रुपये है।
Filatex India के शेयर में यह गिरावट ऐसे समय में आई है जब कंपनी स्टॉक स्पिलिट करने वाली है। आपको बता दें कि Filatex India के निदेशक मंडल ने स्टॉक स्पिलिट के लिए रिकॉर्ड तिथि 28 दिसंबर 2022 तय की है। इस स्मॉल-कैप कंपनी के स्टॉक स्पिलिट की एक्स-डेट 27 दिसंबर 2022 है।
Filatex India के शेयरों को 1:2 अनुपात में स्पिलिट करेगी। कंपनी के निदेशक मंडल ने 8 नवंबर, 2022 को आयोजित बैठक में स्पिलिट के बारे में जानकारी दी थी।
बीते कुछ साल में Filatex India के शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। मार्च 2020 से अब तक यह स्मॉल-कैप स्टॉक लगभग ₹18.45 से बढ़कर ₹75.80 प्रति शेयर हो गया है, जो इन तीन वर्षों में 300 प्रतिशत तक रिटर्न को दिखाता है।