HomeShare Marketस्नैपडील की कंपनी का आ रहा आईपीओ, 2.98 करोड़ शेयर बेचने का...

स्नैपडील की कंपनी का आ रहा आईपीओ, 2.98 करोड़ शेयर बेचने का प्लान

ऐप पर पढ़ें

Unicommerce IPO News: स्नैपडील के मालिकाना हक वाले SaaS प्लेटफॉर्म ‘यूनिकॉमर्स’ ने प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के लिए सेबी को आवेदन दिया है। इस आईपीओ में फ्रेश इश्यू नहीं हैं। वहीं, ऑफर फॉर सेल के जरिए 2.98 करोड़ शेयरों की बिक्री होगी। आपको बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक, फर्स्टक्राई और मोबिक्विक के बाद यूनिकॉमर्स ने आईपीओ के लिए सेबी के साथ एक ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दायर किया है।

आईपीओ की डिटेल
इस आईपीओ में 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले कुल 29,840,486 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है। इसमें ऐसवेक्टर लिमिटेड (जिसे पहले स्नैपडील लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) के 11,459,840 इक्विटी शेयर शामिल हैं। बता दें कि एसबी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स (यूके) लिमिटेड के पास एसबी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स (यूके) लिमिटेड के साथ 2,210,406 इक्विटी शेयर हैं। हाल ही में एंकरेज कैपिटल फंड, माधुरी मधुसूदन, रिजवान कोइता और जगदीश मूरजानी, दिलीप वेलोडी और अन्य सहित निवेशकों के एक समूह ने कंपनी में शेयर हासिल किए हैं। आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड और सीएलएसए इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

कंपनी का राजस्व कितना है: वित्त वर्ष 2023 में यूनिकॉमर्स का राजस्व लगभग 53 प्रतिशत बढ़कर 90 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का प्रॉफिट 8 प्रतिशत बढ़कर 6 करोड़ रुपये हो गया। ऐसा माना जा रहा है कि यह कंपनी चालू वित्त वर्ष में 120-150 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने की राह पर है। इस कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की तुलना में अपने मुक्त नकदी प्रवाह (एफसीएफ) में 86 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी।

2012 में वजूद में आई कंपनी
बता दें कि गुरुग्राम स्थित कंपनी यूनिकॉमर्स की स्थापना 2012 में हुई थी। साल 2015 में स्नैपडील द्वारा अधिग्रहण किया गया। यह कंपनी D2C ब्रांडों, रिटेल कंपनियों और अन्य ऑनलाइन सेलर के लिए ई-कॉमर्स संचालन के एंड-टू-एंड प्रबंधन को सक्षम बनाती है। इस कंपनी के क्लाइंट फैशन, फुटवियर, ब्यूटी, पर्सनल केयर, एफएमसीजी, इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मा एंड मेडिकल, होम, किचन एंड सर्विस, हाउस ऑफ ब्रांड, लॉजिस्टिक एंड इंटरनेशन कैटेगरी के हैं। कंपनियों में इसके क्लाइंट लेंसकार्ट, मामाअर्थ आदि शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular