ऐप पर पढ़ें
यूनिपार्ट्स इंडिया लिमिटेड (Uniparts India Limited) के आईपीओ (IPO) पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए बुरी खबर है। प्री-लिस्टिंग के दौरान कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। सुबह 9.30 मिनट पर कंपनी के शेयर बीएसई में 13.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 500 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। हालांकि, कुछ समय बाद इसमें सुधार देखने को मिला है। बता दें, इस आईपीओ का इश्यू प्राइस ₹548-577 प्रति शेयर था।
UnlistedArena.com के फाउंडर अभय दोशी कहते हैं, “रियायती कीमत होने के बावजूद भी इस आईपीओ का बहुत ही कम रिस्पॉस मिला है। वहीं, बाजार में भी इस समय गिरावट देखने को मिल रही है। बाजार के रिस्पॉस को अगर देखें तो यूनिपार्ट्स इंडिया का आईपीओ 8 से 10 प्रतिशत के प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है।”
ये 4 कंपनियां बांटने जा रही हैं बोनस शेयर, चेक करें रिकॉर्ड डेट
जीसीएल सिक्योरिटीज के रवि सिंघल कहते हैं, “लिस्टिंग के दिन सबकुछ बाजार पर निर्भर करेगा। कमजोर स्थिति रही तो कंपनी की लिस्टिंग 620 रुपये के आस-पास होगी। वहीं, बाजार बुलिश रहा तो कंपनी स्टॉक मार्केट में 635 रुपये के आस-पास लिस्ट हो सकती है।”
क्या है ग्रे मार्केट प्रीमियम?
कंपनी ग्रे मार्केट में 45 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। सिर्फ ग्रे मार्केट को ही अगर देखें तो कंपनी की लिस्टिंग बहुत धमाकेदार शायद ही हो।