ऐप पर पढ़ें
Buyback Stock: स्टील मैन्युफैक्चरिंग कंपनी गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड (Godawari Power and Ispat Limited) ने अपने शेयरों को वापस खरीद सकती है। कंपनी की बोर्ड मीटिंग में इसका फैसला होगा। गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड की बोर्ड मीटिंग 18 मार्च 2023 को होगी। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस स्टॉक के विषय में –
बुलेट ट्रेन के लिए स्टेशन बनाएगी कंपनी, शेयरों खरीदने की होड़, 16 रुपये से कम भाव
गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा है, “कंपनी की बोर्ड मीटिंग शनिवार, 18 मार्च 2023 को होगी। 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर के बायबैक, रिकॉर्ड डेट आदि का फैसला किया जाएगा।” इस स्टॉक पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स के अनुसार बायबैक के ऐलान से कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।
1 शेयर पर 77 रुपये का डिविडेंंड देगी कंपनी, रिकॉर्ड डेट आज
कंपनी के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली है। गुरुवार सुबह 370 रुपये के लेवल तक गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड का स्टॉक लुढ़क आ गया था। बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 2.17 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने पहले जिस किसी इनवेस्टर्स ने कंपनी पर दांव लगाया होगा, अबतक होल्ड करने पर उन्हें 28 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिल गया होगा। बता दें, शेयर बाजार में कंपनी का 52 वीक हाई 497.80 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो 223 रुपये प्रति शेयर है।