HomeShare Marketसोलर लगाने वाली कंपनी ने शेयर बाजार में बिखेरी चमक, लगा 10%...

सोलर लगाने वाली कंपनी ने शेयर बाजार में बिखेरी चमक, लगा 10% का अपर सर्किट

ऐप पर पढ़ें

सोलर लगाने वाली कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी (KPI Green Energy) के शेयरों में आज 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। अपर सर्किट लगने के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 1148.10 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। आज से पहले कंपनी के शेयरों में 10 नवंबर को अपर सर्किट लगा था। कंपनी के शेयरों की कीमतों में आई तेजी के पीछे एक खबर को माना जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के जरिए फंड जुटाना चाह रही है। 

लगातार तीसरे साल कंपनी ने किया बोनस शेयर देने का ऐलान, शेयर भाव 100 रुपये से कम 

इस साल केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयरों का भाव 162 प्रतिशत बढ़ा है। सितंबर के महीने में यह मल्टीबैगर स्टॉक 8 प्रतिशत गिरा है। जबकि अक्टूबर में यह 0.4 प्रतिशत गिरा है। पिछले एक महीने में इस मल्टीबैगर स्टॉक का भाव 32 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। 

टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ का प्राइस बैंड हुआ तय, बाजार से 47 प्रतिशत सस्ता 

एक्सपर्ट ने क्या कुछ कहा है? 

ब्रोकरेज फर्म एंजल वन से जुड़े एक्सपर्ट राजेश भोसले का कहना है, “आने वाले समय में यह 1250 रुपये के लेवल तक जा सकता है।” वहीं, 1080 रुपये का सपोर्ट प्राइस को ध्यान में रखना है। 

कंपनी के ऑर्डर बुक के लिहाज से पिछला हफ्ता शानदार रहा है। केपीआई ग्रीन एनर्जी को 1.60 मेगावाट के सोलर पॉवर प्रोजेक्ट लगाने का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर सन ड्रॉप एनर्जिया प्राइवेट लिमिटेड ने दिया है। कंपनी के पास मौजूदा समय तक 139 मेगा वाट से अधिक का सोलर प्रोजेक्ट लगाने का ऑर्डर है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular