ऐप पर पढ़ें
Gold Price Today: सर्राफा बाजार में आज सोना-चांदी के रेट में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। अब 24 कैरेट सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 1899 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी की कीमतों में आज बड़ी गिरावट है। बता दें 2 फरवरी को चांदी 71576 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई थी, जबकि सोना 58882 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था।
कौन सा सोना कितना सस्ता हुआ
आज सोना गुरुवार के बंद भाव 57597 रुपये के मुकाबले 614 रुपये सस्ता होकर 57555 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। जबकि, चांदी 1058 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 66425 रुपये के रेट से खुली। सर्राफा बाजार में आज 23 कैरेट सोना भी 611 रुपये सस्ता हुआ है तो 22 कैरेट सोने के भाव में 563 रुपये की गिरावट हुई है। 18 कैरेट सोने का भाव 461 रुपये गिरा है। गौरतलब है कि सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए औसत रेट हैं, जो कई शहरों से लिए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है कि आपके शहर में सोना-चांदी इस रेट से 500 से 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा या सस्ता बिक रहे हों।
यह भी पढ़ें: सोना नए शिखर पर: क्यों बढ़ रहे सोने के दाम, 6 प्वाइंट में जानें चांदी में क्यों आ रहा उछाल
24 कैरेट सोने का जीएसटी समेत भाव
आज 24 कैरेट सोने का जीएसटी समेत औसत हाजिर भाव 58692 रुपये पर है। सर्राफा बाजारों में चांदी जीएसटी समेत 68417 रुपये प्रति किलो पड़ेगी। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत अब जीएसटी के साथ 58457 रुपये है। आज यह 56755 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। इसमें 95 पर्सेंट सोना होता है। इस पर अगर ज्वेलर का मुनाफा जोड़ लें तो यह 64303 रुपये पड़ेगा। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के साथ यह 65700 रुपये के करीब पहुंच जाएगा।
22 कैरेट गोल्ड का आज का भाव
22 कैरेट गोल्ड का भाव अब 3 फीसद जीएसटी के साथ 53761 रुपये है। इसमें 85 फीसद गोल्ड होता है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेलर का मुनाफा जोड़ने के बाद यह आपको करीब 63500 रुपये का पड़ेगा। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जीएसटी के साथ अब 42737 रुपये हो गई है। इसमें 75 प्रतिशत ही सोना होता है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा जोड़ कर करीब यह 54800 रुपये पड़ेगा। वहीं 14 कैरेट सोने का भाव 33335 रुपये है। इस पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लें तो यह 34335 रुपये पर पहुंच जा रहा है।