HomeShare Marketसोने-चांदी के रेट में तगड़ी गिरावट, ₹805 तक सस्ती हुई चांदी, चेक...

सोने-चांदी के रेट में तगड़ी गिरावट, ₹805 तक सस्ती हुई चांदी, चेक करें गोल्ड का लेटेस्ट भाव

ऐप पर पढ़ें

Gold Silver latest price: वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 305 रुपये कमजोर होकर 56,035 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,340 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 805 रुपये टूटकर 65,095 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ”दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 305 रुपये नुकसान के साथ 56,035 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी।” अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,827 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी भी गिरावट के साथ 21.57 डॉलर प्रति औंस रह गयी। गांधी ने कहा कि एशियाई कारोबार में कॉमेक्स (जिंस बाजार) में सोने की कीमतों में गिरावट रही।

– 34% टूट गया यह शेयर, 9 महीने पहले अडानी ने खरीदी थी कंपनी, हिंडनबर्ग रिपोर्ट का तगड़ा असर!

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा, ”फेडरल रिजर्व की ताजा नीतिगत बैठक के ब्योरे आने के बाद सोने में गिरावट रही। बैठक के ब्योरे से यह संकेत मिला कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक मुद्रास्फीति के दबाव को कम करने के लिए ब्याज दरों को अधिक समय तक ऊंचा बनाए रख सकता है।”
 

RELATED ARTICLES

Most Popular