ऐप पर पढ़ें
Gold-Silver Price 15 November: दिवाली बीतते ही सोने-चांदी के भाव उड़ान पर हैं। आज चांदी ने 1871 रुपये प्रति किलो की ऊंची छलांग लगाई है। सोना भी 431 रुपये महंगा हुआ है। आज 24 कैरेट सोना 60502 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला जबकि, चांदी 71822 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। सोना अब अपने ऑल टाइम हाई 61739 रुपये से केवल 1237 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी 5 मई के रेट की तुलना में करीब 6000 रुपये सस्ती है।
आज के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में सोना-चांदी 1000 से 2000 रुपये महंगा मिल रहा हो।
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार का ‘सस्ता’ सोना दे रहा शानदार रिटर्न, सबसे पहले जारी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से 123 फीसद मुनाफा
आईबीजेए के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड 60260 रुपये के रेट से खुला। इस पर 3 फीसद जीएसटी लगेगा। यानी इस रेट में अभी 1807 रुपये और जुड़ेगा। जीएसटी समेत 23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 62057 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है।
22 कैरेट सोने का भाव आज 55420 रुपये पर पहुंच गया है। तीन फीसद जीएसटी यानी 10 ग्राम सोने पर 1662 रुपये और जुड़ेगे। जीएसटी के साथ यह 57082 रुपये हो गया है। जबकि, 18 कैरेट सोने का दाम अब 45377 रुपये पर पहुंच गया है। इस पर 1361 रुपये जीएसटी का चार्ज लगने के बाद आपको 46738 रुपये का पड़ेगा।
14 कैरेट गोल्ड अब 35394 रुपये पर पहुंच गया है। इसपर 1061 रुपये जीएसटी जोड़ लें तो यह 36455 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। वहीं, चांदी पर अब 2154 रुपये जीएसटी लगेगा। एक किलो चांदी के लिए 73976 रुपये चुकाने पड़ेंगे। इस पर ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स का मुनाफा अभी ऐड नहीं है।