ऐप पर पढ़ें
Gold-Silver Price Today 11 Aug 2023: सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव में आज भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आज 24 कैरेट सोना गुरुवार के बंद भाव के मुकाबले महज 18 रुपये सस्ते दाम पर खुला जबकि, चांदी में 6 की कमी आई है। आज सर्राफा बाजारों गोल्ड 999 का भाव 58909 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। अब एक किलो सिल्वर का भाव 70176 रुपये हो गया है।
बता दें आज के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में सोना-चांदी 1000 से 2000 रुपये महंगा मिल रहा हो।
अब सोना अपने ऑल टाइम हाई से 2848 रुपये प्रति 10 ग्राम ही सस्ता मिल रहा है। बता दें 5 मई को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव ऑल टाइम हाई 61739 रुपये पर पहुंच गया था। वहीं, चांदी इस दिन 77280 रुपये प्रति किलो थी। इस दिन के रेट से चांदी करीब 7000 रुपये किलो सस्ती मिल रही है।
धातु लेटेस्ट रेट रुपये प्रति 10 ग्राम 3 फीसद जीएसटी बाजार भाव ज्वेलर के मुनाफा के बाद रेट
Gold 999 (24 कैरेट) 58891 1766.73 60,657.73 66,723.50
Gold 995 (23 कैरेट) 58655 1759.65 60,414.65 66,456.12
Gold 916 (22 कैरेट) 53944 1618.32 55,562.32 61,118.55
Gold 750 (18 कैरेट) 44168 1325.04 45,493.04 50,042.34
Gold 585 ( 14 कैरेट) 34451 1033.53 35,484.53 39,032.98
Silver 999 70170 2105.1 72,275.10 79,502.61