ऐप पर पढ़ें
Gold-Silver Price 31 March: शेयर बाजार में उड़ान के साथ सर्राफा बाजारों में भी सोने-चांदी के भाव उछल रहे हैं। चांदी आज एक ही दिन में 1446 रुपये प्रति किलो उछल कर 71446 रुपये पर पहुंच गई है। जबकि, सोना नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। एक अप्रैल से सोने के गहनों के अनिवार्य हो रहे हॉलमार्क यूनिक आइडेंटीटी नंबर (एचयूआईडी) से पहले आज शुक्रवार को 24 कैरेट गोल्ड 380 रुपये महंगा होकर 59715 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला।
अब सोना अपने नए ऑल टाइम हाई 59715 रुपये प्रति 10 ग्राम ही पर पहुंच गया है। बता दें सर्राफा बाजार में इससे पहले 20 मार्च 2023 को सोना 59671 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था, जबकि एमसीएक्स पर यह 60455 का एक नया ऑल टाइम हाई बनाया था।
धातु लेटेस्ट रेट रुपये प्रति 10 ग्राम 3 फीसद जीएसटी बाजार भाव ज्वेलर के मुनाफा के बाद रेट
Gold 999 (24 कैरेट) 59715 1791.45 61,506.45 67,657.10
Gold 995 (23 कैरेट) 59476 1784.28 61,260.28 67,386.31
Gold 916 (22 कैरेट) 54699 1640.97 56,339.97 61,973.97
Gold 750 (18 कैरेट) 44786 1343.58 46,129.58 50,742.54
Gold 585 ( 14 कैरेट) 34933 1047.99 35,980.99 39,579.09
Silver 999 71446 (रुपये प्रति किलो) 2143.38 73,589.38 80,948.32
दुनिया में सबसे अधिक सोना कौन और क्यों खरीदता है? जानें यहां
सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए औसत रेट हैं, जो कई शहरों से लिए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। वहीं, ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेलर्स के डायरेक्टर सौमित्र सराफ ने बताया कि एक अप्रैल से बिना एचयूआईडी वाले पुराने स्टॉक को हर हाल मेल्ट कराना पड़ेगा। या फिर एचयूआईडी लगवाना पड़ेगा। सर्राफ के मुताबिक यूपी में आज सोना 24 कैरेट गोल्ड 59830 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिक रहा है। जबकि, 22 कैरेट का भाव 54840 रुपये है।