ऐप पर पढ़ें
Gold-Silver Price Today 15 September 2023: त्योहारी सीजन में सोने-चांदी के दाम में तेजी दिखने लगी है। सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के हाजिर भाव में आज भी बड़ा बदलाव नजर आ रहा है। सोना जहां 248 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़ा है, वहीं चांदी ने 1170 रुपये की छलांग लगाई है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक दिवाली तक सोना 58000 से 60000 और चांदी 69000 से 73500 के बीच रह सकती है।
आज गोल्ड 999 यानी 24 कैरेट सोना 58945 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं, 23 कैरेट सोना 58709 रुपये प्रति 10 के रेट पर खुला। जबकि, 22 कैरेट गोल्ड का दाम 53994 और 18 कैरेट का 44209 रुपये है। चांदी 71476 रुपये किलो पर पहुंच गई है। ये रेट बिना जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के हैं। आगे हम बताएंगे कि ज्वेलर का मुनाफा और जीएसटी समेत सोना किस रेट पर आपको मिलेगा?
केडिया कमोडिटिज के प्रेसीडेंट अजय केडिया ने सोने-चांदी के रेट के बारे बताते हुए कहा कि दिवाली तक सोने के भाव 58000 से 60000 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 69000 से 73500 रुपये प्रति किलो के बीच रह सकते हैं। अब सोना अपने ऑल टाइम हाई से 2032 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है। बता दें 5 मई को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव ऑल टाइम हाई 61739 रुपये पर पहुंच गया था। वहीं, चांदी इस दिन 77280 रुपये प्रति किलो थी। इस दिन के रेट से चांदी करीब 6500 रुपये किलो सस्ती मिल रही है।
बता दें आज के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में सोना-चांदी 1000 से 2000 रुपये महंगा मिल रहा हो।
धातु लेटेस्ट रेट रुपये प्रति 10 ग्राम 3 फीसद जीएसटी बाजार भाव ज्वेलर के मुनाफा के बाद रेट
Gold 999 (24 कैरेट) 58945 1768.35 60,713.35 66,784.69
Gold 995 (23 कैरेट) 58709 1761.27 60,470.27 66,517.30
Gold 916 (22 कैरेट) 53994 1619.82 55,613.82 61,175.20
Gold 750 (18 कैरेट) 44209 1326.27 45,535.27 50,088.80
Gold 585 ( 14 कैरेट) 34483 1034.49 35,517.49 39,069.24
Silver 999 71476 (रुपये प्रति किलो) 2144.28 73,620.28 80,982.31